सरफराज अहमद को झटका, पीसीबी की नई अनुबंध सूची में ग्रेड नीचे खिसकना तय

Sarfaraz Ahmed: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की ग्रेड नई कॉन्ट्रै्ट लिस्ट में खिसकना तय माना जा रहा है, पिछले अनुबंध में सरफराज को बाबर आजम और यासिर शाह के साथ ‘ए’ श्रेणी में रखा गया था

By भाषा | Published: May 09, 2020 6:40 AM

Open in App

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2017 में टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को नये केन्द्रीय अनुबंध में शीर्ष स्तर वाले ‘ए’ श्रेणी से नीचे खिसकाकर ‘सी’ में लाने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को नया अनुबंध अगस्त में मिलेगा।

सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में सभी क्रिकेट गतिविधियां ठप होने के बावजूद केन्द्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों की संख्या में कमी करने या या मैच फीस कम करने के खिलाफ फैसला किया है। पीसीबी ने पिछले साल अगस्त में सूची से मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था जबकि सिर्फ 19 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्रदान किया था।

पिछले अनुबंध में सरफराज को बाबर आजम और यासिर शाह के साथ ‘ए’ श्रेणी में रखा गया था। नवंबर के बाद से हालांकि चयनकर्ताओं ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज से कप्तानी वापस लेने के साथ सभी प्रारूपों के टीम से भी बाहर कर दिया है।

पीसीबी के सूत्र ने बताया, ‘‘सरफराज वर्तमान टीम के सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें नए अनुबंधों में सी श्रेणी में रखा गया है। मौजूदा अनुबंध में ए श्रेणी के खिलाड़ी को 762,300 पाकिस्तानी रुपये, बी श्रेणी के खिलाड़ी को 665,280 रुपये, सी वर्ग के खिलाड़ी को 568,260 रुपये मिलते है। 

32 वर्षीय सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 3 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 49 जबकि 116 वनडे में दो शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 2302 रन और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 812 रन बनाए हैं।

टॅग्स :सरफराज अहमदपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या