संजय बांगड़ को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने किया संपर्क

संजय बांगड़ से टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार के पद के लिए बात की गई है, लेकिन अभी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

By भाषा | Published: March 18, 2020 4:46 PM

Open in App

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को राष्ट्रीय टीम का टेस्ट बल्लेबाजी विशेषज्ञ बनाने की पेशकश की है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बांगड़ से टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार के पद के लिए बात की गई है, लेकिन अभी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पेशकश की गई है लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है। हमें सुनने को मिला है कि वह दूसरी जगह भी काम कर सकते हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में बांग्लादेश के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। बांगड़ 2014 से 2019 तक भारतीय टीम के साथ रहे थे ।

टॅग्स :संजय बांगड़बांग्लादेश क्रिकेट टीमबांग्लादेशआईसीसीटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या