चेन्नई-हैदराबाद मैच देखने पहुंची टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, इस टीम को किया सपोर्ट

हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी पहुंची थीं।

By सुमित राय | Published: April 17, 2019 10:22 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 33वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 133 रन का लक्ष्य दिया।

हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी पहुंची थीं। सानिया ने अपनी घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चीयर करने पहुंची थीं और हाथ में हैदबाद का फ्लैग लेकर बैठी थीं।

धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शेन वॉटसन (31) और फाफ डु प्लेसिस (45) की शानदार शुरुआत के बावजूद चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना पाई। चेन्नई की टीम ने पहले 10 ओवर में 80 रन बनाए थे, लेकिन वॉटसन और डु प्लेसिस के आउट होने के बाद चेन्नई ने आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 52 रन ही बना पाई।

टॅग्स :सानिया मिर्ज़ाआईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या