इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, टीम से फिर जुड़ने का रास्ता साफ

Sam Curran: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन की अचानक तबीयत बिड़ने के बाद कराए गए कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाया गया है और सप्ताहांत में फिर से इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 04, 2020 7:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना टेस्ट आया निगेटवकर्रन पहले टेस्ट के लिए सप्ताहांत में इंग्लैंड टीम से फिर से जुड़ेंगे

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है, इंग्लैंड ऐंल्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ये जानकारी। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर कर्रन होटल के कमरे में ही सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे, उन्हें डायरिया की समस्या थी। इसकी वजह से वह एजेस बाउल में खेले जा रहे इंग्लैंड टीम के इंटर स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में पहले दिन बैटिंग के बाद बाहर हो गए।

इससे इंग्लैंड टीम के बायो सुरक्षित ट्रेनिंग कैंप में भी कोविड-19 के पहुंचने का डर पैदा हो गया था, जिससे अगले हफ्ते से साउम्पटन में शुरू होने वाले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज पर भी खतरा पैदा हो जाता। इस सीरीज से कोरोना वायरस की वजह से ठप पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट की लगभग चार महीने बाद वापसी होनी है।

22 वर्षीय सरे के स्टार का मेडिकल स्टाफ ने नया टेस्ट लिया, जो इंग्लैंड के 'बबल' में पहुंचने के बाद से तीन टेस्ट पहले ही दे चुके थे।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सैम कर्रन का इंग्लैंड टीम से जुड़ने का रास्ता साफ

कोरोना वायरस मुक्त घोषित किए जाने के बाद कर्रन नेट सेशन के लिए  सप्तांहात में इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे।

ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'इंग्लैंड के सैम कर्रन गुरुवार को हुए कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं।' इस बयान में कहा गया है, 'सरे के ऑलराउंडर, जो बीमार थे और अब ठीक हो गए हैं, वह इंट्रा-ग्रुप तीन दिवसीय मैच नहीं खेल पा रहे हैं, उन्होंने खुद को एजेस बाउल के कमरे में सेल्फ आइसोलेट किया है।'

इसमें कहा गया है, 'अब वह ट्रेनिंग के लिए अगले 24-48 घंटे में लौटेंगे और उनकी डॉक्टरों द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी।' "कर्रन का शनिवार को फिर सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ग्रुप के साथ शनिवार को कोविड-19 टेस्ट होगा।''

इंग्लैंड की टीम शनिवार को पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगी, जो 8 जुलाई से साउथम्पटन में खेलेगी।

टॅग्स :सैम कर्रनइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या