चेतेश्वर पुजारा के बर्थडे पर सचिन ने गुजराती में किया विश, 'पुजारा को आउट करने के लिए चाहिए पुजारी का आशीर्वाद', मिला शानदार जवाब

Sachin Tendulkar on Cheteshwar Pujara Birthday: सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा के 32वें जन्मदिन पर गुजराती में किया विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2020 03:23 PM2020-01-25T15:23:03+5:302020-01-25T15:25:03+5:30

Sachin Tendulkar wishes in Gujarati on Cheteshwar Pujara 32nd Birthday, Batsman gives epic reply | चेतेश्वर पुजारा के बर्थडे पर सचिन ने गुजराती में किया विश, 'पुजारा को आउट करने के लिए चाहिए पुजारी का आशीर्वाद', मिला शानदार जवाब

सचिन तेंदुलकर ने पुजारा के 32वें जन्मदिन पर गुजराती में दी शुभकामनाएं दीं

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने पुजारा के 32वें जन्मदिन पर उनको गुजराती में दी शुभकामनाएंचेतेश्वर पुजार को भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसमंद बल्लेबाजों में माना जाता है

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शनिवार को 32 साल के हो गए। इस अवसर पर टीम इंडिया की नई 'द वॉल' कहे जाने वाले पुजारा को कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं। 

भारतीय बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने पुजारा के नाम गुजराती में लिखे एक शानदार संदेश से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

सचिन ने पुजारा को गुजराती में किया विश

सचिन ने गुजराती में लिखे संदेश में लिखा, 'पुजारा को आउट करने के लिए पुजारी के आशीर्वाद की जरूरत होती है। जन्मदिवस मुबारक चेतेश्वर पुजारा।'

सचिन के इस ट्वीट का पुजारा ने भी बेहतरीन जवाब देते हुए लिखा, 'जो लोग भगवान के साथ खेले हैं और जिन्हें उनका आशीर्वाद मिला है, उन्हें और क्या चिंता है? आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।'

बीसीसीआई ने दीं पुजारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं 

न केवल सचिन बल्कि कई अन्य क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने भी पुजारा को जन्मदिन विश किया। बीसीसीआई ने पुजारा को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'क्लास, धैर्य और तकनीक का एक प्रतीक, टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

पुजारा को पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ के अलावा वर्तमान क्रिकेटरों रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

पुजारा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह टीम इंडिया की 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत में चार टेस्ट में 521 रन बनाकर हीरो रहे थे और उन्हें मैन ऑफ सीरीज चुना गया था।

32 वर्षीय पुजारा ने अब तक अपने 75 टेस्ट मैचों में 18 शतकों और 49.48 की औसत से 5740 रन बनाए हैं।

Open in app