लॉकडाउन में सचिन ने काटे बेटे अर्जुन के बाल, बेटी सारा को मदद के लिए कहा शुक्रिया, वीडियो वायरल

Sachin Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे अर्जुन के बाल खुद काटे और उन्हें एक नया लुक दिया, वीडियो हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2020 9:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान खुद काटे बेटे अर्जुन के बालसचिन ने इससे पहले अप्रैल महीने में अपने बाल खुद ही काटे थे

सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया उनकी बैटिंग कौशल के लिए जानती है लेकिन मास्टर ब्लास्टर को अलग-अलग चीजों में हाथ आजमाना पसंद है। अपने बाल काटने के एक महीने के बाद सचिन ने लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल काटे। सचिन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह 20 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर के बाल काटते नजर आ रहे हैं।

सारा की मदद से सचिन ने किया अर्जुन का हेयरकट

सैलून सहायक के तौर पर इस काम में मदद के लिए सचिन ने बेटी सारा का भी शुक्रिया अदा किया। सचिन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक पिता के तौर पर आपको सबकुछ करने की जरूरत होती है, फिर चाहे वह अपने बच्चों के साथ खेलना हो, उनके साथ जिम करना हो या उनके बाल काटना। हालांकि हेयरकट आपको हैंडसम बना देगा अर्जुन तेंदुलकर, मेरी सैलन सहायक सारा तेंदुलकर को शुक्रिया।' 

सचिन ने खुद काटे थे अपने बाल, कोहली की अनुष्का ने की थी मदद

हालांकि सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान कुछ प्रतिबंधों में ढील दे दी है लेकिन सैलन अब भी नहीं खुले हैं, ऐसे में लोगों के पास हेयरकट के लिए अपने परिवार वालों पर भरोसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

पिछले महीने लॉकडाउन के दौरान सचिन ने अपने परिवार के किसी सदस्य की मदद लिए बिना ही खुद ही अपना हेयरकट किया था। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 25 मार्च से देश में पहला लॉकडाउन घोषित होने के कुछ ही दिनों बाद ही पत्नी और ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मदद से हेयरकट लिया था। 

हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने भी पत्नी से हेयरकट कराने की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरअर्जुन तेंदुलकरसारा तेंदुलकरकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या