सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2012 में लगाया था 'शतकों का महाशतक', रचा था नया इतिहास

Sachin Tendulkar: सचिन ने आज ही के दिन शतकों का महाशतक पूरा किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2018 11:04 AM2018-03-16T11:04:08+5:302018-03-16T11:04:08+5:30

Sachin Tendulkar scored his 100th international Hundred on 16th March 2012 vs Bangladesh | सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2012 में लगाया था 'शतकों का महाशतक', रचा था नया इतिहास

सचिन ने आज ही के दिन लगाया था अपना 100वां इंटरनेशनल शतक

googleNewsNext

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना 100वां इंटरनेशनल शतक पूरा करते हुए एक नया इतिहास लिखा था। सचिन ने एशिया कप के मैच के दौरान अपना 'शतकों का महाशतक' जमाया था। सचिन 147 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन की शानदार पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज बने थे। 

इस मैच में सचिन ने अपने 50 रन 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से पूरे किए, जबकि उन्होंने अपना 100वां शतक 138 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया था। भारत को हालांकि इस मैच में बांग्लादेश से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
 
सचिन को अपने 100वें शतक के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। अपने 99 से 100वें शतक तक पहुंचने के लिए सचिन को 34 पारियों का इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने अपना 99वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 के वर्ल्ड कप 12 मार्च को लगाया था।

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन के नाम बल्लेबाजी के लगभग सारे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन के नाम वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने अपने करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34347 रन बनाए हैं। 

उन्होंने अपने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 15921 रन बनाए, जबकि 463 वनडे में 44.83 की औसत से 49 शतक और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। सचिन ने अपने करियर में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में 10 रन बनाए। रनों का अंबार लगाने वाले सचिन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 154 वनडे और 46 टेस्ट विकेट समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 200 विकेट अपने नाम किए।

Open in app