Guru Purnima पर तेंदुलकर ने कोच आचरेकर को किया याद, लिखा- मुझे इस लायक बनाने के लिए शुक्रिया

अपने करियर को संवारने में आचरेकर के योगदान की अक्सर चर्चा करने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "गुरू वह होता है जो शिष्य में अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है।"

By भाषा | Published: July 16, 2019 8:16 PM

Open in App

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को याद किया। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने ट्विटर पर ‘आचरेकर सर’ का आभार व्यक्त किया।

अपने करियर को संवारने में अचरेकर के योगदान की अक्सर चर्चा करने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘गुरू वह होता है जो शिष्य में अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। आभार आचरेकर सर इस तरह के गुरू बनने, मेरा मार्गदर्शन करने और मुझे इस लायक बनाने के लिए। #गुरू पूर्णिमा।’’

क्रिकेट जगत में ‘अचरेकर सर’ के नाम से मशहूर रमाकांत आचरेकर का इस साल दो जनवरी को मध्य मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में अपने आवास पर निधन हो गया था। भारत की तरफ से 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले कांबली ने कहा कि आचरेकर सर ने उन्हें न सिर्फ अच्छा क्रिकेटर बनने की सीख दी बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाया।

कांबली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आपने मुझे केवल अच्छा क्रिकेटर ही नहीं बनाया, आपने मुझे अच्छा इंसान बनने की भी सीख दी। मुझे आपकी कमी खलती है आचरेकर सर। आप अपनी सीख के जरिए हमेशा मेरे साथ रहेंगे। ‘हैप्पी गुरू पूर्णिमा।’ #गुरू पूर्णिमा। ’’

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरविनोद कांबलीभारतीय क्रिकेट टीमगुरु पूर्णिमा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या