सचिन तेंदुलकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, सचिन ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने छठे भारतीय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2019 09:20 AM2019-07-19T09:20:09+5:302019-07-19T09:20:09+5:30

Sachin Tendulkar Inducted into ICC Hall Of Fame, Allan Donald, Cathryn Fitzpatrick inducted too | सचिन तेंदुलकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर को किया गया आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर को किया गया आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिलसचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले बने छठे भारतीय क्रिकेटरसचिन से पहले ये सम्मान द्रविड़, कपिल, गावस्कर, बेदी और कुंबले को मिला चुका है

भारत के क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम शामिल किया गया है। सचिन ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं।

सचिन से पहले जिन भारतीय क्रिकेटरों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम जगह मिल चुकी है, उनमें राहुल द्रविड़ (2018), बिशन सिंह बेदी (2009), कपिल देव (2209), सुनील गावस्कर (2009) और अनिल कुंबले (2015) शामिल हैं।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह पाने के लिए किसी भी क्रिकेटर को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए कम से कम पांच साल होना चाहिए। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट से 2013 में रिटायर हुए थे और इसी साल इस खास क्लब में शामिल होने की पात्रता पूरी की है।

सचिन के अलावा दो और क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम में शामिल

भारतीय बैटिंग दिग्गज के अलावा जिन दो अन्य खिलाड़ियों को ये सम्मान मिला है, उनमें दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक शामिल हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को लंदन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा, 'ये मेरे लिए बड़ा सम्मान है।'


सचिन ने इस समारोह के दौरान कहा, 'इस अवसर पर मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो मेरे लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान मेरे साथ थे। मेरे माता-पिता, भाई अजीत और पत्नी अंजलि ताकत का स्तंभ रहे जबकि मैं सौभाग्यशाली था जिसके पास रमाकांच आचरेकर जैसा कोच था, जो मेरे शुरुआती मार्गदर्शक और मेंटर थे।'


46 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को डॉन ब्रैडमैन के साथ इस खेल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से गिना जाता है। सचिन के नाम अब भी टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के साथ 34347 रन बनाए हैं। 

52 वर्षीय डोनाल्ड को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में एक गिना जाता है। 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डोनाल्ड ने अपने करियर में 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट झटके।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके नाम 180 वनडे और 60 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।  

एक कोच के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है।

Open in app