विराट कोहली एक ट्वीट करने पर कमाते हैं 2.5 करोड़ रुपये, फिर भी रोनाल्डो से हैं करोड़ों पीछे

ट्वीट के जरिए सबसे ज्यादा कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं और उनको एक ट्वीट के लिए 8,68,606 डॉलर यानि करीब 6.2 करोड़ रुपये मिलते हैं।

By सुमित राय | Published: February 24, 2020 5:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली एक ट्वीट के जरिए 2.5 करोड़ रुपये कमाते हैं।रोनाल्डो को एक ट्वीट के लिए 6.2 करोड़ रुपये मिलते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त सबसे बड़े ब्रांड वेल्यू वाले भारतीय खिलाड़ी है, लेकिन फिर भी वह फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी पीछे हैं। विराट कोहली एक ट्वीट के जरिए 2.5 करोड़ रुपये कमाते हैं, लेकिन फिर भी वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 3.7 करोड़ रुपये पीछे हैं।

ट्वीट के जरिए सबसे ज्यादा कमाई के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं और उनको एक ट्वीट के लिए 8,68,606 डॉलर यानि करीब 6.2 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि पांचवे स्थान पर मौजूद कोहली को 350,101 डॉलर यानि करीब 2.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

ट्वीट के जरिए कमाई के मामले में स्पेनिश फुटबॉलर आंद्रेस इनिस्ता दूसरे नंबर पर मौजूद है, जिनको एक ट्वीट के 590,825 डॉलर मिलते हैं। जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार को एक ट्वीट के जरिए 478,138 डॉलर की कमाई होती है।

ट्वीट के जरिए कमाई के मामले में चौथा नाम फुटबॉल नहीं, बल्कि बास्केटबॉल की दुनिया से है। अमेरिकन बास्केटबॉलर लेब्रोन जेम्स प्रति ट्वीट के 470,356 यूएस डॉलर यानि करीब 3.4 करोड़ रुपये लेते हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिस्टियानो रोनाल्डोनेमारट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या