RCB vs CSK: धोनी की चोट से बढ़ी सीएसके की चिंता, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ 10 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मौकों पर मुकाबला अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 17, 2023 13:16 IST2023-04-17T13:13:43+5:302023-04-17T13:16:37+5:30

Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Playing 11 Chinnaswamy Stadium Pitch Report | RCB vs CSK: धोनी की चोट से बढ़ी सीएसके की चिंता, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच

Highlightsन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैचआयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगाधोनी के घुटनें में चोट की खबर

RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। चिन्नास्वामी आरसीबी का होम ग्राउंड है लेकिन टीम अब तक इसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं रही है। पिछले मैच में आरसीबी को लखनऊ के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। चिन्नास्वामी छोटा मैदान है और यहां 200 से ज्यादा का स्कोर भी कम पड़ जाता है। 

कैसी है पिच

बेंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है। आईपीएल में इसे गेंदबाजों की कब्रगाह माना जाता है पिच पर ढेरों रन बनते हैं। इस मैदान की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है।  इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 33 मैच (39.76 प्रतिशत) जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच (55.42 प्रतिशत) जीते हैं। आज के मैच में भी पिच के सपाट होने की ही उम्मीद है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां हमेशा फायदेमंद होता है। । बेंगलुरु में सोमवार का दिन काफी गर्म होगा। तापमान 36 डिग्री सेल्शियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ 10 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मौकों पर मुकाबला अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है।  दोनों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से धोनी की टीम ने चार मैच जीते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच 9 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 4-4 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में है। हालांकि पिछले मैच के बाद धोनी के घुटनें में चोट की खबर आई थी। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर है कि सीएसके के कप्तान खेलते हैं या नहीं। उम्मीद है कि धोनी मैदान पर उतरेंगें। चेन्नई ने अब तक इस सीजन में चार मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम दो मैच जीत पाई है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर की बात करें तो उसे भी दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। मैच में कोहली, डूप्लेसी, धोनी, गायकवाड़, मैक्सवेल और हसरंगा पर नजर होगी।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायुडू/आकाश सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे

Open in app