T20 World Cup: हवा में थी गेंद, उम्मीद छोड़ चुके थे रोहित शर्मा, तभी सूर्यकुमार ने कर दिया कमाल, भारतीय कप्तान का ये वीडियो वायरल

यह वीडियो टी20 विश्वकप के फाइनल मैच का है जब डेविड मिलर का शॉट हवा में था और नीचे सूर्यकुमार यादव कैच के लिए भागे। रोहित शर्मा एक समय उम्मीद छोड़ चुके थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2024 12:34 IST2024-07-03T12:32:39+5:302024-07-03T12:34:30+5:30

Rohit Sharma unseen reaction T20 World Cup Suryakumar stunning catch David Miller | T20 World Cup: हवा में थी गेंद, उम्मीद छोड़ चुके थे रोहित शर्मा, तभी सूर्यकुमार ने कर दिया कमाल, भारतीय कप्तान का ये वीडियो वायरल

(स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैयह वीडियो टी20 विश्वकप के फाइनल मैच का है जब डेविड मिलर का शॉट हवा में थासूर्या ने कमाल का कैच लेकर मैच का रुख बदल दिया

ICC T20 World Cup final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो टी20 विश्वकप के फाइनल मैच का है जब डेविड मिलर का शॉट हवा में था और नीचे सूर्यकुमार यादव कैच के लिए भागे। रोहित शर्मा एक समय उम्मीद छोड़ चुके थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित झुक कर दोनों हाथ अपने घुटनों रख लेते हैं। हालांकि सूर्या ने कमाल का कैच लेकर मैच का रुख बदल दिया था लेकिन रोहित का ये वीडियो अब सामने आया है जिसमें भारतीय कप्तान निराश दिख रहे हैं।

बता दें कि 29 जून को फाइनल मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मैच का रुख तय करने वाले शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने लांग आफ सीमा पर डेविड मिलर का अद्भुत रिले कैच लपककर टीम जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था।

सूर्यकुमार ने इस कैच को भगवान की योजना बताया था और कहा कि मैं उस क्षण में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए आभारी हूं। यह भगवान की योजना थी। सूर्यकुमार की इस कैच ने कई लोगों को 1983 एकदिवसीय विश्व कप में मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के उस कैच की याद दिला दी जिस पर महान विवियन रिचर्ड आउट हुए थे।

अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर लांग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप ट्रॉफी जीतने के साथ विदा लेने से बढिया क्या हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में सात रन से हराने के बाद रोहित ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता हालांकि उन्होंने कहा कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। रोहित 2007 में पहले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे। 

Open in app