रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, दुनिया से ऐसे कराया अपनी 'परी' का परिचय

रोहित शर्मा और रितिका साजदेह ने छह साल डेटिंग के बाद दिसंबर 2015 में शादी की थी।

By विनीत कुमार | Updated: January 4, 2019 05:45 IST2019-01-04T05:45:23+5:302019-01-04T05:45:58+5:30

rohit sharma shares first pic and glimpse of newborn daughter on social media | रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, दुनिया से ऐसे कराया अपनी 'परी' का परिचय

रोहित शर्मा और रितिका साजदेह (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2019 एक बड़ी खुशी लेकर आया जब उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद रोहित को सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौटना पड़ा।

बहरहाल, रोहित ने गुरुवार को अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर के साथ रोहित ने लिखा, 'हलो वर्ल्ड! साल 2019 शानदार हो।' रोहित के इस पोस्ट के डालते ही हजारों फैंस ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी। रितिका साजदेह ने रविवार (30 दिसंबर) को बेटी को जन्म दिया। 


रोहित और रितिका ने प्रेग्नेंसी की खबरें दुनिया के सामने जाहिर नहीं की थी लेकिन हाल ही में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 

रोहित शर्मा और रितिका ने छह साल डेटिंग के बाद दिसंबर 2015 में शादी की थी। रोहित से शादी से पहले रितिका एक इवेंट मैनेजर थीं, यहां तक कि रितिका ने रोहित के इवेंट भी मैनेज किए हैं। 

रोहित ने रितिका को 2015 में बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में उस जगह प्रपोज किया था, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।बता दें कि बीसीसीआई के मुताबिक रोहित वनडे सीरीज से पहले अब 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होना है। इसके बाद दो और वनडे मैच 15 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में औसत प्रदर्शन रहा है। ऐडिलेड और मेलबर्न में कुछ मौकों पर उन्होंने अच्छे हाथ दिखाये हालांकि, चोट के कारण पर्थ टेस्ट से वह बाहर रहे।

Open in app