शादी से पहले रोहित शर्मा की 'मैनेजर' थीं रितिका, युवराज ने पहली मुलाकात में बात करने से रोका था, यूं शुरू हुई थी अनोखी 'लव स्टोरी'

Rohit Sharma Ritika Sajdeh Love Story: रोहित शर्मा और रितिका साजदेह की पहली मुलाकात बेहद अनोखे अंदाज में हुई थी, रोहित ने खुद किया था खुलासा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2018 12:12 IST2018-12-31T12:12:35+5:302018-12-31T12:12:35+5:30

Rohit Sharma Ritika Sajdeh Love Story, Couple got married in 2015, blessed with a baby girl in 2018 | शादी से पहले रोहित शर्मा की 'मैनेजर' थीं रितिका, युवराज ने पहली मुलाकात में बात करने से रोका था, यूं शुरू हुई थी अनोखी 'लव स्टोरी'

रोहित शर्मा और रितिका साजदेह ने 2015 में शादी की थी (Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने रविवार को एक बेटी को जन्म दिया। रोहित और रितिका ने दिसंबर 2015 में शादी की थी और अब इस कपल की जिंदगी में एक नन्ही परी आ गई है।

रोहित और रितिका की लव स्टोरी काफी रोमांटिक है। रोहित और रितिका साजदेह ने लगभग छह साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी का फैसला किया था। रितिका साजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करती थीं और उन्होंने रोहित शर्मा के भी कई असाइनमेंट्स को मैनेज किया था। काम के सिलसिले में ही रोहित और रितिका की मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदली जो शादी के मुकाम तक पहुंची। 

रोहित ने रितिका को खास अंदाज में किया था प्रपोज

रोहित शर्मा ने रितिका साजदेह को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था। रोहित रितिका को प्रपोज करने के लिए बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब के उस मैदान में ले गए, जहां उन्होंने 11 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट खेली था। 

रोहित ने 28 अप्रैल 2015 को रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद रितिका ने सोशल मीडिया में रोहित के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में  एंगेजमेंट रिंग नजर आई थी।   इसके बाद ये कपल मीडिया में छा गया था और दोनों के प्यार की खूब चर्चा होने लगी थी। इन दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। अब 30 दिसंबर 2018 को उनके घर एक नए मेहमान का आगमन हो गया है।

रोहित और रितिका ने छह साल तक एकदूसरे को डेट किया था (Twitter)
रोहित और रितिका ने छह साल तक एकदूसरे को डेट किया था (Twitter)

कैसे हुई थी रोहित और रितिका की पहली मुलाकात

रोहित ने गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में रितिका के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। रोहित ने बताया था कि उन दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी, 'ये मजाकिया कहानी है। मैं 20 साल का था, हम एक शूट कर रहे थे। मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैं शूटिंग की जगह पहुंच गया था। युवराज और इरफान पठान भी वहां थे। मैं युवी से उनके ट्रेलर में मिला, क्योंकि वह एक सीनियर खिलाड़ी थे, रितिका भी उसी ट्रेलर में मौजूद थीं। लेकिन इससे पहले कि मैं रितिका से बात भी कर पाता, युवराज ने कहा कि मैं उससे बात न करूं क्योंकि उनकी (युवी) की बहन है। इसलिए पूरे शूट के दौरान मैं उससे काफी नाराज था और सोचा कि उसमें इतना घमंड क्यों है।'

रोहित ने कहा, 'जब मेरा शूट चल रहा था, मुझे नहीं पता था कि कैसे बात करनी है। मुझे कुछ डायलॉग्स बोलने थे, जिसे मैंने बोलने की कोशिश की और ये ठीक रहा। लेकिन इसके बाद डायरेक्टर आए और कहा कि मेरा माइक नहीं चल रहा है, इसलिए हमें सबकुछ फिर से रिकॉर्ड करना होगा। उन शूट्स के दौरान, मैं वहां जाता था और रितिका भी वहीं थी। उस दौरान रितिका ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे किसी चीज की जरूरत है। इस तरह ये सबकुछ शुरू हुआ। इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए, इसके बाद उसने मेरे इवेंट्स मैनेज शुरू किए थे।'

रोहित के मैचों के दौरान काफी नर्वस रहती हैं रितिका

रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वह बैटिंग करते हैं तो रितिका काफी नर्वस रहती हैं और फिंगर क्रॉस करके रखती हैं। रोहित ने साथ ही खुलासा किया था, 'मैंने आईपीएल के दौरान के 2-3 वीडियो देखे हैं। जब तक मैं क्रीज पर होता हूं वह अपने फिंगर क्रॉस रखती हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं खुश था कि जब मैंने 264 रन की पारी खेली थी तो वह वहां नहीं थीं। क्योंकि 50 ओवर के दौरान उसकी अंगुलियां हमेशा के लिए मुड़ जातीं।'

रोहित ने बताया था, 'मैं उनसे (रितिका) हर चीज की इजाजत लेता हूं, सिर्फ बैटिंग को छोड़कर, क्योंकि सिर्फ इसी समय मैं उसकी इजाजत नहीं लेता हूं, क्योंकि आपको तुरंत रिएक्ट करना होता है।' 

Open in app