तीसरे वनडे में शतक जड़ते ही विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की नजरें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और शतक जड़कर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 17, 2017 12:12 PM2017-12-17T12:12:47+5:302017-12-17T12:15:14+5:30

Rohit Sharma needs one more century to break Kohli record | तीसरे वनडे में शतक जड़ते ही विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा vs श्रीलंका

googleNewsNext
Highlightsरोहित ने मोहाली वनडे में खेली थी 208 रन की धमाकेदार पारीइस साल रोहित ने वनडे में जड़े हैं 6 शतकरोहित की नजरें अपनी कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जीत पर

दूसरे वनडे में श्रीलंका पर 141 रन की जोरदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के दमदार दोहरे शतक की मदद से 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए श्रीलंका पर 141 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने धर्मशाला में 112 रन पर सिमटकर पहला वनडे 7 विकेट से गंवाने के बाद मोहाली में जबर्दस्त वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की थी।   

अभी दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाने वाले तीसरा और निर्णायक मुकाबला काफी अहम हो गया है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत हासिल करना चाहेगी। तो वहीं श्रीलंका की नजरें भारत की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने पर होगी। आइए जानें इस मैच में बन सकने वाले कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजरः

रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
पिछले वनडे में 208 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा के पास इस मैच में शतक जड़कर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। दरअसल रोहित इस साल वनडे में 6 शतक जड़ चुके हैं और अभी इतने ही शतक जड़ने वाले कोहली की बराबरी पर हैं। एक और शतक जड़ते ही रोहित 2017 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारतीय टीम पिछले दो सालों से नहीं हारी है कोई वनडे सीरीज
टीम इंडिया अक्टूबर 2015 के बाद से अपनी धरती पर कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। आखिरी वनडे और सीरीज जीतकर भारत अपने घर में पिछले दो सालों से अजेय बने रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा। 

श्रीलंका के खिलाफ नौवीं वनडे सीरीज जीत पर नजर
भारत ने अब तक अपनी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ नौ द्विपक्षीय सीरीज में से 8 जीती हैं और एक ड्रॉ रही है। विशाखापट्टनम में जीत हासिल करके टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ अपनी धरती पर सीरीज न हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी बल्कि अपनी नौवीं वनडे सीरीज भी जीतने उतरेगी।

Open in app