Highlightsटीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ियों से मिले सीएम एकनाथ शिंदे रोहित-सूर्या सहित अन्य खिलाड़ियों को किया सम्मानित 29 जून को टी-20 विश्व कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था
Rohit Sharma Meet Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को टी-20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे। सीएम ने उनका स्वागत किया। रोहित शर्मा के साथ, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल भी पहुंचे थे। सीएम ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीएम के साथ मिलकर खिलाड़ियों ने अपने अनुभव को साझा किया। वहीं, एकनाथ शिंदे ने सभी खिलाड़ियों के उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बताते चले कि टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। 29 जून को वेस्टइंडीज में भारत ने 17 साल बाद ट्रॉफी जीतने का सपना साकार किया। ज्ञात हो कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत
गुरुवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर अपने सितारों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यहां दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। ढोल की ताल पर सूर्याकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी थिरके। यहां से बस में बैठकर टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई।
यहां पर होटल के शेफ के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल स्नेक तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने यहां पर केक काटा और नाश्ता किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से बात की। पीएम ने खिलाड़ियों के अनुभव को जाना।
मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक जश्न ही जश्न
टीम इंडिया शाम को दिल्ली से मुंबई पहुंची। यहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकाली गई। सड़कों पर फैंस का सैलाब आया हुआ था। हर किसी के जुबान पर रोहित-विराट का नाम था। वानखेड़े स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल हुए।