रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: सेमीफाइनल लाइनअप, भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स

Road Safety World Series T20 Semifinal:वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 में इंग्लैंड लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 17, 2021 4:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स एक-दूसरे से टक्कर देंगे।मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा।

Road Safety World Series T20 Semifinal: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में धूम-धड़ाका जारी है। भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम सेमीफाइनल में है। 

आज पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स एक-दूसरे से टक्कर देंगे। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा।

मंगलवार रात 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने ड्वेन स्मिथ (58) और नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत जीत दर्ज करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई। वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी।

अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए। वेस्टइंडीज को अंतिम गेंद में एक रन की जरूरत थी और टिनो बेस्ट ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले फिल मस्टर्ड (57) और ओवेस शाह (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड लीजेंड्स ने तीन विकेट पर 186 रन बनाए।

टीमें इस प्रकार हैंः

इंडिया लीजेंड्स:

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, युसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत मोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, अशोक डिंडा, अभय कुरुविला, नोएल डेविड, साईराज बाहुतुले, समीर दीघे, रवि गायकवाड़।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स:

ड्वेन स्मिथ, रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), नरसिंह डोनाराइन, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स, किर्क एडवर्ड्स, टिनो बेस्ट, महेंद्र नागामुटू, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, रयान ऑस्टिन, पेड्रो कॉलिन्स, सैमुअल बद्री। कार्ल हूपर, रिकार्डो पावेल, एडम सैनफोर्ड, डेंज़ा हयात, रेनफोर्ड पिनॉक।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नवा रायपुर में हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में बिना मास्क लगाए दर्शकों को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तब उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

टॅग्स :रोड सेफ्टीसचिन तेंदुलकरवीरेंद्र सहवागब्रायन लाराब्रेट लीसाउथ अफ़्रीकावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या