केविन पीटरसन का धमाका, बांग्लादेशी गेंदबाजों को बेदर्दी से मारा, लेजेंड्स मैच में मचाया कोहराम

England Legends vs Bangladesh Legends, 7th Match: रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट क्रिकेट के कई दिग्गज अपने प्रदर्शन से गहरा छाप छोड़ रहे हैं।

By अमित कुमार | Published: March 08, 2021 9:50 AM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने सिर्फ 14वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।इस मैच में केविन पीटरसन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।पीटरसन के अलावा डेरेन मैडी ने भी 32 रनों की पारी खेली।

ENGL vs BANL, 7th Match, Road Safety World Series T20 2020-21: रविवार को इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने बांग्लादेश लेजेंड्स को हराकर शानदार जीत हासिल की। एक तरफ जहां भारत के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। वहीं दूसरी छोर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। 

भारत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। महज 114 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए यह टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। टीम ने महज 14 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। ओपनिंग करने आए पीटरसन शुरू से ही आक्रमक अंदाज में नजर आए। 

पीटरसन ने महज 17 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन जड़ दिए। पीटरसन की इस पारी की बदौलत टीम को जीत हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इंग्लैंड को पीटरसन और फिल मस्टर्ड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि आलमगीर कबीर ने मस्टर्ड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मस्टर्ड ने 16 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला अब भारत संग खेलना है। 

टॅग्स :केविन पीटरसनइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या