ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली ने की ये भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात

दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर ऋषभ की जगह दिनेश कार्तिक को विश्व कप टीम में चुना गया।

By भाषा | Published: April 25, 2019 12:33 AM

Open in App

कोलकाता, 24 अप्रैल। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऋषभ पंत का विश्व कप जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक हो सकता है लेकिन यह 21 साल का खिलाड़ी कई विश्व कप खेलेगा और कम से कम 15 वर्षों तक राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेगा। दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर ऋषभ की जगह दिनेश कार्तिक को विश्व कप टीम में चुना गया।

गांगुली ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘धोनी हमेशा नहीं खेलेगा। दिनेश कार्तिक भी हमेशा नहीं खेलेगा। ऋषभ अगला बेहतरीन विकेटकीपर है। निश्चित रूप से ऋषभ भविष्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास 15-16 साल हैं। मुझे नहीं लगता कि यह गहरा झटका है। मुझे नहीं लगता कि यह एक समस्या है। वह भले ही इस विश्व कप में नहीं खेलेगा लेकिन वह कई और विश्व कप में हिस्सा लेगा। उसके लिये सब कुछ समाप्त नहीं हुआ।’’

हालांकि वह मानते हैं कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिये यह बिलकुल संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं उसे चुन लेता (चयनकर्ता होने के तौर पर) लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक भी बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि यह अच्छी टीम है। मुझे नहीं लगता कि कई खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी। ऋषभ का होना अच्छा होता लेकिन चीजें ऐसे ही चलती हैं।’’

टॅग्स :ऋषभ पंतसौरव गांगुलीआईसीसी वर्ल्ड कपआईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या