IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ऐडिलेड में 11 कैच लेकर रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ऐडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन इस टेस्ट में अपने नाम 11 कैच लेते हुए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, बने रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2018 10:04 AM

Open in App

भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन एक नया इतिहास रच दिया है। पहली पारी में 6 कैच लपकने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी 5 कैच लकपते हुए इस मैच में 11 कैच लेते हुए एक मैच सर्वाधिक कैच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

21 वर्षीय पंत ने इस मैच में 11 कैच लेते हुए जैक रसेल और एबी डिविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत ने दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क का कैच लेते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

पंत ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। भारतीय विकेटकीपरों में पंत ने रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम एक मैच में 10 कैच का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लिया था।

 पंत ने पहली पारी में 6 कैच लपकते हुए एक पारी में सर्वाधिक कैच लेने के धोनी के 9 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे और उन्होंने धोनी के ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 5 कैच लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।    

एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर के सबसे ज्यादा कैच

11 जैक रसेल v दक्षिण अफ्राकी, जोहांसबर्ग, 199511 एबी डिविलियर्स v पाकिस्तान, जोहांसबर्ग, 201311 ऋषभ पंत v ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2018 *

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर

11 ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2018*10 रिद्धिमान साहा v दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, 20189 एमएस धोनी v ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2014

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीएबी डिविलियर्सरिद्धिमान साहा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या