Highlightsऋषभ पंत ने हाथ में अखबार लेकर रोहित शर्मा की कुंडली दिखाईअपनी कुंडली पढ़कर भारतीय कप्तान हंसते-हंसते लोटपोट हो गएइसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल से उनकी जन्मतिथि पूछी और उनकी कुंडली पढ़ी
ICC Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत और एयरपोर्ट पर अपने साथियों के साथ उनकी मस्ती-मजाक हमेशा से ही देखने को मिलती है। आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जैसे ही भारतीय टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई, विकेटकीपर को कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सहित अपने साथियों की कुंडली पढ़ते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, इंग्लैंड पर 3-0 की शानदार वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर दुबई में उतरते ही काफी उत्साहित नजर आए। उतरते ही ऋषभ पंत ने हाथ में अखबार लेकर रोहित शर्मा की कुंडली दिखाई। अपनी कुंडली पढ़कर भारतीय कप्तान हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल से उनकी जन्मतिथि पूछी और उनकी कुंडली पढ़ी। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया, जो थोड़ी देर से तीनों में शामिल हुए।
आईसीसी के इस टुर्नामेंट में भारत अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगा शुरू करेगा। जबकि 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। टुर्नामेंट का पहला मैच मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 09 मार्च को होगा।