RCB vs CSK, IPL 2025: बेंगलुरु में रिकॉर्ड की बारिश, 18 आईपीएल में से 8 बार 500 से ऊपर रन बनाने वाले किंग कोहली, देखें आंकड़े

RCB vs CSK, IPL 2025: आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 4, 2025 10:15 IST2025-05-04T10:14:43+5:302025-05-04T10:15:43+5:30

RCB vs CSK, IPL 2025 live 500-plus runs in most IPL seasons 8 Virat Kohli 7 David Warner 6 KL Rahul 5 Shikhar Dhawan Royal Challengers Bengaluru won 2 runs | RCB vs CSK, IPL 2025: बेंगलुरु में रिकॉर्ड की बारिश, 18 आईपीएल में से 8 बार 500 से ऊपर रन बनाने वाले किंग कोहली, देखें आंकड़े

photo-bcci

Highlightsरोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था।शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये। चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी ।

RCB vs CSK, IPL 2025: शानदार यश दयाल। आरसीबी की डेथ बॉलिंग को श्रेय जाता है। सुयश के 18वें ओवर से शुरुआत। गीली गेंद से आसान नहीं था और लगातार दो साल से यश दयाल अंत में हीरो रहे। उन्होंने फिर से धोनी को आउट किया। आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। आरसीबी ने सीएसके पर लीग डबल पूरा किया है।पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बेंगलुरु में इन दोनों पक्षों के बीच पिछले चार मैचों में जीत हासिल की है।आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई।

RCB vs CSK, IPL 2025: आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)-

1 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021

1 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2016

1 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2019

2 बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2013

2 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*

RCB vs CSK, IPL 2025: आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे कम हार का अंतर (रनों के हिसाब से)-

1 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2019

1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2019

2 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025*

3 बनाम आरआर, चेन्नई, 2023

4 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2018

RCB vs CSK, IPL 2025: आईपीएल सीजन में 500 से अधिक रन-

8 - विराट कोहली*

7 - डेविड वार्नर

6 - केएल राहुल

5 - शिखर धवन।

आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये। इसके बाद 17 वर्ष के म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी ।

इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है और उसका प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय है जबकि प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई 11 मैचों में चार अंक लेकर आखिरी स्थान पर है । म्हात्रे और रविंद्र जडेजा (45 गेंद में नाबाद 77) ने तीसरे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की ।

म्हात्रे ने पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार को एक ओवर में 26 रन निकाले और रनगति धीमी नहीं पड़ने दी । चोटिल जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी आरसीबी को खली और मुंबई के रहने वाले म्हात्रे ने इसका पूरा फायदा उठाया । चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह जब म्हात्रे को चुना गया था तब कई लोगों ने सवाल उठाये थे जिनका आज इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी जवाब दिया ।

वैसे चेन्नई को जीत के करीब लाने का श्रेय जडेजा को भी जाता है जिन्हें 57 और 69 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने म्हात्रे को बखूबी साथ दिया । एक समय पर चेन्नई का स्कोर 16 . 2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन था और चेन्नई को जीत के लिये 42 रन की जरूरत थी । एंगिडि ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके मैच का पासा फिर पलटा ।

आखिरी ओवर में चेन्नई को 15 रन की जरूरत थी । दयाल ने धोनी को आउट किया तब चेन्नई को तीन गेंद में 13 रन चाहिये थे लेकिन शिवम दुबे के छक्के और नो बॉल के बाद अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे । इसके बाद दयाल ने दो शानदार यॉर्कर डाली । आखिरी गेंद में चेन्नई को चार रन चाहिये थे लेकिन दुबे एक ही रन बना सके । 

Open in app