रवींद्र जडेजा ने शेयर किया अपना 'नेटफ्लिक्स डेट' लुक, फैंस हुए हैरान, CSK ने तारीफ करते हुए कहा, 'ड्रेस टू किल'

Ravindra Jadeja: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया में अपना नेटफ्लिक्स लुक शेयर किया है, उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने की जमकर तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 23, 2020 09:32 AM2020-07-23T09:32:03+5:302020-07-23T09:53:00+5:30

Ravindra Jadeja Shares his "Netflix Date" Look, CSK Compliment it | रवींद्र जडेजा ने शेयर किया अपना 'नेटफ्लिक्स डेट' लुक, फैंस हुए हैरान, CSK ने तारीफ करते हुए कहा, 'ड्रेस टू किल'

रवींद्र जडेजा ने शेयर किया अपना नेटफ्लिक्स डेट लुक, हुई जमकर तारीफ (Twitter/Ravindra Jadeja)

googleNewsNext
Highlightsस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शेयर की नेटफ्लिक्स डेट लुक की तस्वीर, सीएसके ने की तारीफरवींद्र जडेजा आईपीएल सीजन-13 होने पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर अपनी 'नेटफ्लिक्स डेट' की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में जडेजा ब्लेजर, लाल टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा है, 'मेरी माई नेटफ्लिक्स डेट के लिए तैयार।' 

रवींद्र जडेजा के चमकदार लुक ने जहां फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा तो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स भी इससे प्रभावित हुए बना नहीं रह पाई और जडेजा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है चिल नहीं किल करने वाली ड्रेस।'

कोरोना वायरस ब्रेक के दौरान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहे हैं रवींद्र जडेजा

ये 31 वर्षीय क्रिकेटर कोरोना वायरस ब्रेक के दौरान अन्य क्रिकेटरों की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है। जडेजा फैंस के मनोरंजन के लिए अक्सर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। 

पिछले महीने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए जडेजा ने अपनी कविता की प्रतिभा दिखाई थी। इस स्टार ऑलराउंडर ने सीएके कप्तान को बड़ा भाई बताते हुए हिंदी में एक कविता लिखी थी।

जडेजा साथ ही सोशल मीडिया में अपने साथी खिलाड़ियों की टांग खींचने से भी पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इक इंस्टाग्राम पोस्ट में डीआरएल कॉल को लेकर मतों में अंतर को लेकर अपने कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की थी, जिस पर कोहली ने भी मजेदार जवाब दिया था।

31 वर्षीय जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 1869 रन बनाने के अलावा 213 विकेट भी लिए हैं। वहीं वनडे में जडेजा ने 165 मैचों में 2296 रन बनाने के अलावा 187 विकेट झटके हैं जबकि 49 टी20 मैचो में उन्होंने 173 रन बनाने के साथ ही 39 विकेट लिए हैं।

Open in app