अश्विन ने किया काउंटी टीम से करार, जानिए किस टीम से खेलते आएंगे नजर

Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशर के साथ करार किया है, जिसके साथ वह आठ मैच खेल सकते हैं

By भाषा | Published: January 16, 2020 5:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देस्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया काउंटी टीम यॉर्कशर से करारअश्विन यॉर्कशर के लिए कम से कम आठ मैच खेल सकते हैं

लंदन: भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस साल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर के लिये खेलेंगे। अश्विन आईपीएल के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलेंगे।

वह इस सत्र में यॉर्कशर के मुख्य स्पिनर होंगे। अश्विन कम से कम आठ काउंटी मैच खेलेंगे। इससे पहले वह वोर्सेस्टरशर और नॉटिंघमशर के लिये काउंटी खेल चुके हैं।

उन्होंने क्लब की वेबसाइट पर लिखा,‘‘मैं यॉर्कशर के साथ जुड़कर काफी रोमांचित हूं। हमारी टीम काफी प्रतिभाशाली है जिसमें उम्दा तेज गेंदबाज और रोमांचक बल्लेबाज हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘सचिन भी इस क्लब के लिये खेल चुके हैं और इससे जुड़ना मेरे लिये अद्भुत अनुभव है।’’ चेन्नई के इस आफ स्पिनर ने भारत के लिये 70 टेस्ट में 362 विकेट लिये हैं। 

अश्विन ने कहा कि इस क्लब का प्रतिनिधित्व करना शानदार है जिसके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि लंबे समय तक प्रदर्शन में निरंतर रहा हूं, जिसने मुझे भारत के लिए कामयाबी हासिल करने में मदद की। मैं यॉर्कशर के बारे में बहुत कुछ जानता हूं और मुझे सचिन के पदचिन्हों पर चलना है, जो इस क्लब के लिए कई साल पहले खेले थे, ये मेरे लिए शानदार अहसास है।' 

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या