IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा कारनामा, अनिल कुंबले-कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित कर रहे हैं। दूसरे मैच के तीसरे दिन भी अश्विन ने बेहद अहम विकेट लिया।

By अमित कुमार | Updated: December 28, 2020 16:07 IST2020-12-28T16:04:58+5:302020-12-28T16:07:19+5:30

Ravichandran Ashwin made a list in the list of bowlers who threw 20000 balls in Test cricket | IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा कारनामा, अनिल कुंबले-कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में शानदार रहा है। पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी अश्विन गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। मेलबर्न के ग्राउंड पर तीसरे दिन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाये हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है। भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रविंद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त हासिल की थी। 

इस मैच में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ा कारनामा किया। अश्विन ने दूसरी पारी में 23 ओवर डाले और इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 20000 गेंद भी पूरी कर ली। ऐसा करने के साथ ही वह एक खास क्लब में शामिल हो गए। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्य़ादा गेंद डालने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने अपने करियर में 40850 गेंद डाली हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (28580 गेंद), तीसरे पर कपिल देव (27740 गेंद) और चौथे पर बिशन सिंह बेदी (21364 गेंद) काबिज हैं। 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे। भारतीय कप्तान रहाणे ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें अभी चार और विकेट चाहिए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने वास्तव में सही क्षेत्रों में गेंद की। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाये। 

ऑस्ट्रेलिया ने भी बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे भारत ने मैच पर शिकंजा कसा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (एक) के आउट होने से छह विकेट पर 99 रन हो गया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया क्योंकि आलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिन्स (नाबाद 15) ने दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
 

Open in app