Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test: अश्विन की जमकर प्रशंसा, डिविलियर्स ने कहा- बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में भारतीय टीम की अमूल्य संपत्ति

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test:खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2024 9:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देबधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं।बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया।

Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘क्या शानदार उपलब्धि है। बधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं।

आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।’’ उन्होंने कहा,‘‘वह इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।’’

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनएबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डभारत vs इंग्लैंडटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या