रवि शास्त्री ने दोबारा कोच बनने पर दी प्रतिक्रिया, बताई टीम इंडिया का कोच बनने की वजह

Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने दोबारा कोच चुने जाने के लिए खुद पर दिखाए गए भरोसे के लिए सीएसी का धन्यवाद किया है और टीम इंडिया के लिए भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2019 2:47 PM

Open in App

रवि शास्त्री को कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) ने शुक्रवार को 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को कोच बनाए रखने का फैसला किया। शास्त्री कुंबले के इस्तीफा देने के बाद जुलाई 2017 में भारतीय टीम के कोच बने थे। 

भारतीय टीम का दोबारा कोच बनने पर रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएसी को धन्यवाद कहा है और साथ ही टीम इंडिया को लेकर अपनी भविष्य की योजनाएं भी बताई हैं।

रवि शास्त्री ने बताई टीम इंडिया का कोच बनने की वजह

शास्त्री ने बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं सबसे पहले कपिल, शांता और अंशुमान को मुझ पर 26 महीने तक और काम करने के लिए भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे लिए इस टीम सेट-अप का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।' 

शास्त्री ने भारतीय टीम के लिए भविष्य के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा, 'मैं इसलिए कोच बना क्योंकि मुझे इस टीम पर भरोसा था, भरोसा था, मुझे भरोसा था कि ये टीम एक ऐसी विरासत छोड़ सकती है जो बहुत कम टीमें छोड़ पाई हैं। एक ऐसी विरासत जिसका आने वाले दशकों में भी टीमें पीछा करेंगी।' 

ये रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ चौथा कार्यकाल होगा, इससे पहले वह 2007 में कुछ समय के लिए क्रिकेट मैनेजर, 2014-16 तक टीम डायरेक्टर और 2017-2019 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। 

रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का करार आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद खत्म होने वाला था, लेकिन वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे के लिए उनका कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था। 

टॅग्स :रवि शास्त्रीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईकपिल देवविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या