Highlightsरवि शास्त्री से पूछा गया कि कब अहसास हुआ कि गेंदबाजी भारतीय टीम को टॉप पर ले जा सकती है?उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद टीम की बैठक में मैं बिल्कुल स्पष्ट था।'
साल 2020 के शुरू होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम के लिए प्लान बना लिया है। उनकी प्राथमिकताओं में टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर जीत हासिल करना टॉप पर है। रवि शास्त्री को लगता है कि टीम इंडिया के पास इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर जीत हासिल करने का अच्छा मौका है।
आईएएनएस से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय टीम अपने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण की वजह से खेल के लंबे प्रारूप में शीर्ष टीम बनी रह सकती है। कोच का मानना है कि भारतीय टीम एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व भी विदेशी जमीन पर परचम लहरा सकती है।
रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि आपको कब अहसास हुआ कि गेंदबाजी भारतीय टीम को टॉप पर ले जा सकती है? इस पर उन्होंने कहा, बिल्कुल.. इसमें कोई सवाल ही नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद टीम की बैठक में मैं बिल्कुल स्पष्ट था।'
शास्त्री ने आगे कहा, 'इसके बाद देखा कि उन्होंने दूसरी पारी में क्या किया। मुझे इस बात को लेकर संदेह नहीं था कि अगर ये लोग इसी तरह से अपना काम जारी रखते हैं तो यह बॉलिंग अटैक बेहद शानदार होगा।'
उन्होंने कहा, 'यह सच है कि भारतीय गेंदबाज एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी करना सीख गए हैं और इसी फर्क आया है। जिस तरह से बल्लेबाजी के लिए एक इकाई की जरूरत है वैसे ही गेंदबाजी में भी वही बात लागू होती है।'