चोटिल होने वाले खिलाड़ियों से नाराज रवि शास्त्री बोले- 'बार-बार चोटिल हो रहे हैं, एनसीए का क्या मतलब है'

आईपीएल-2022 में पूरे सीजन चोट के कारण बाहर रहने वाले दीपक चाहर इस सीजन के दूसरे मैच में पहले ही ओवर में चोटिल हो गए। पीठ की सर्जरी के कारण बुमराह पहले ही पूरे आईपीएल से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर भी करीब 5 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 12, 2023 04:23 PM2023-04-12T16:23:06+5:302023-04-12T16:25:06+5:30

Ravi Shastri angry with players getting injured what does nca mean Deepak Chahar | चोटिल होने वाले खिलाड़ियों से नाराज रवि शास्त्री बोले- 'बार-बार चोटिल हो रहे हैं, एनसीए का क्या मतलब है'

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री

googleNewsNext
Highlightsखिलाड़ियों की चोट पर शास्त्री ने दिखाई नाराजगीकहा- आप इतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, फिर भी बार-बार चोटिल हो रहे हैंकहा- राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के होने का क्या मतलब है

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटरों के लगातार चोटिल होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापस मैदान में लौटे लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी चोट फिर उभर आई और उन्हें दोबारा मैदान छोड़ना पड़ा। अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कि यही चलता रहा तो एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी) के होने का क्या मतलब है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले दीपक चाहर और उनकी चोट के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने सवाल किया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाने का क्या मतलब है अगर कम मुकाबलों के बावजूद चोटें बार-बार उभर आती रहती हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व भारतीय कोच ने कहा,  ‘पिछले तीन-चार वर्षों में काफी कुछ ऐसे हैं जो एनसीए के स्थायी निवासी बन गए हैं। जल्द ही उन्हें वहां भी रेजिडेंट परमिट मिल जाएगा। यह कतई अच्छी बात नहीं है। यह अवास्तविक है। आप इतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, फिर भी बार-बार चोटिल हो रहे हैं। आप लगातार 4 मैच नहीं खेल सकते। फिर आप एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में किस लिए जा रहे हैं?’

बता दें कि आईपीएल-2022 में पूरे सीजन चोट के कारण बाहर रहने वाले दीपक चाहर इस सीजन के दूसरे मैच में पहले ही ओवर में चोटिल हो गए। अब माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम को अगले 4-5 मैचों में दीपक चाहर की सर्विस नहीं मिलेगी। इसके अलावा पीठ की सर्जरी के कारण बुमराह पहले ही पूरे आईपीएल से बाहर हैं। बुमराह के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीदें भी कम ही हैं। श्रेयस अय्यर भी करीब 5 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रेयस को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी।

रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की चोट पर ये भी कहा कि  यदि खिलाड़ी पर्याप्त खेल भी नहीं रहे हैं तो फिर वे कैसे चोटिल हो रहे हैं। रवि शास्त्री ने कहा, ‘यदि आप लौटने वाले हैं और तीन मैच बाद फिर वहीं पहुंच जाते हैं। सुनिश्चित करें कि आप फिट रहें और हमेशा के लिए आएं, क्योंकि यह न केवल टीम, खिलाड़ियों, बल्कि बीसीसीआई और विभिन्न फ्रेंचाइजी के कप्तानों के लिए भी निराशाजनक है। मैं एक गंभीर चोट को समझ सकता हूं, लेकिन हर चौथे मैच में जब कोई अपनी हैमस्ट्रिंग को छूता है या कोई अपनी कमर को छूता है, तो आप सोचने लगते हैं कि ये लोग किस लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनमें से कुछ कोई अन्य क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यह हास्यास्पद है।’

Open in app