कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ का करार वर्ल्ड कप के बाद 45 दिन के लिये बढ़ेगा

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ के कार्यकाल को वर्ल्ड कप के बाद 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है

By भाषा | Published: June 13, 2019 10:13 AM

Open in App

नई दिल्ली, 12 जून: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ का अनुबंध विश्व कप के बाद भी 45 दिन के लिये बढ़ाया जायेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) विश्व कप के बाद सभी पदों के लिये इंटरव्यू लेगी। सीओए की बैठक का ब्यौरा बीसीसीआई की वेबसाइट पर डाला गया है।

इसमें कहा गया, 'सीओए ने तय किया है कि सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल अस्थायी आधार पर 45 दिन के लिये बढ़ाया जाये। सहयोगी स्टाफ के लिये इंटरव्यू विश्व कप के बाद लिये जायेंगे।' सहयोगी स्टाफ में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं।

मिनिट्स में कहा गया है, ‘मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई प्रबंधन क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्यों से बात करेगा और पूछेगा कि उन्होंने जो काम किया है उसके बाद उनकी क्या उम्मीदें हैं। इसके बाद सीएसी की रिफरेंस को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट बनाया जाएगा और सीओए को भेजा जाएगा।’ 

सीएससी के सदस्यों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, जिन्होंने बीसीसीआई लोकपाल डीके जैने से कह दिया है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों तक के बारे में नहीं पता है

टॅग्स :रवि शास्त्रीभारतीय क्रिकेट टीमप्रशासकों की समितिबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या