टीम इंडिया के इस गेंदबाज का कमाल, बना रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज

Vinay Kumar: पुडुचेरी के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने मिजोरम पर अपनी टीम की शानदार जीत में रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 8:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देविनय कुमार बने रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे कामयाब तेज गेंदबाजविनय की टीम पुडुचेरी ने मिजोरम को रणजी में एक पारी और 272 रन से हराया

तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने शनिवार को पुडुचेरी के लिए खेलते हुए कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मैच में मिजोरम की दूसरी पारी में 24 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया। 

इन तीन विकेटों के साथ ही विनय कुमार रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

विनय कुमार ने तोड़ा पंकज सिंह का रिकॉर्ड

विनय कुमार की रणजी ट्रॉफी में विकेटों की संख्या अब 412 पहुंच गई है और उन्होंने पंकज सिंह (409) को पीछे छोड़ दिया है। रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरियाणा के पूर्व स्पिनर राजेंद्र गोयल के नाम है, जिन्होंने 637 विकेट लिए हैं। 

विनय कुमार को शनिवार को उनकी टीम पुडुचेरी की मणिपुर पर एक पारी और 272 रन से जीत के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

34 वर्षीय विनय ने अपना करियर 2004 में कर्नाटक के लिए शुरू किया था और वह 15 साल तक इसी टीम के लिए खेले।

विनय कुमार अब तक 133 प्रथम श्रेणी मैचों में 474 विकेट ले चुके हैं। विनय कुमार ने भारत के लिए अब तक 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं और उनमें क्रमश: 1, 38 और 10 विकेट झटके हैं।

उन्होंने 105 आईपीएल मैचों में अब तक 105 विकेट झटके हैं। वह भारत के लिए आखिरी बार 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे में खेले थे। 

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राजेंद्र गोयल-637एस वेकेंटराघवन-530सुनील जोशी-479नरेंद्र हिरवानी-441बीएस चंद्रशेखर-437वीवी कुमार-418विनय कुमार-412पंकज सिंह-409साइराज बहुतुले-405बिशन सिंह बेदी-403उत्पल चटर्जी-401

टॅग्स :रणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या