Ranji Trophy Semi-Finals: बंगाल के सामने 350 रन का लक्ष्य, मध्य प्रदेश ने झटके 4 विकेट, जानें सबकुछ

Ranji Trophy Semi-Finals:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2022 5:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देशतकवीर घारामी 32 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन को कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा।सुदीप कुमार घारामी और अभिमन्यु ईश्वरन ने 49 रन की साझेदारी की जिसे सारांश जैन ने तोड़ा।

Ranji Trophy Semi-Finals: कुमार कार्तिकेय के तीन विकेट की मदद से मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत के लिये 350 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बंगाल के दूसरी पारी के चार विकेट चौथे दिन शुक्रवार को 96 रन पर निकाल दिये।

बंगाल की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन को कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा। सुदीप कुमार घारामी और अभिमन्यु ईश्वरन ने 49 रन की साझेदारी की जिसे सारांश जैन ने तोड़ा। पिछले मैच के शतकवीर घारामी 32 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।

अभिषेक पोरेल और मनोज तिवारी सात सात रन बनाकर कार्तिकेय की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। क्वार्टर फाइनल में बंगाल के नौ बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन आज मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने शीर्षक्रम टिक नहीं सका।

मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 163 रन से आगे खेलते हुए 281 रन बनाये। रजत पाटीदार ने 79 और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 82 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। बंगाल के लिये शाहबाज अहमद ने पांच और प्रदीप्त प्रमाणिक ने चार विकेट लिये।मध्य प्रदेश के 341 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमध्य प्रदेशपश्चिम बंगालबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या