Ranji Trophy Semi-Finals: हिमांशु मंत्री ने जड़ा पहला शतक, 280 गेंद और 134 नाबाद रन, मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ बनाए छह विकेट पर 271 रन

Ranji Trophy Semi-Finals: मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 271 रन बनाये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2022 06:46 PM2022-06-14T18:46:14+5:302022-06-14T18:47:19+5:30

Ranji Trophy Semi-Finals Bengal vs Madhya Pradesh 271-6 Himanshu Mantri's unbeaten 134 runs 280 balls 15 fours 1 sixes | Ranji Trophy Semi-Finals: हिमांशु मंत्री ने जड़ा पहला शतक, 280 गेंद और 134 नाबाद रन, मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ बनाए छह विकेट पर 271 रन

हिमांशु को यहीं से अक्षत रघुवंशी के रूप में अदद जोड़ीदार मिला। (photo-bcci)

googleNewsNext
Highlightsहिमांशु 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 280 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है।शानदार गेंदबाजी से एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था।

Ranji Trophy Semi-Finals: बायें हाथ के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक जमाया जिससे मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 271 रन बनाये।

हिमांशु 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में अब तक 280 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा मुकेश कुमार (45 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 97 रन था।

हिमांशु को यहीं से अक्षत रघुवंशी के रूप में अदद जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की। रघुवंशी ने तेज गेंदबाज आकाशदीप (55 रन देकर दो) की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 63 रन बनाये, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।

आकाशदीप ने इसके बाद सारांश जैन (17) को बोल्ड किया। स्टंप उखड़ने के समय हिमांशु के साथ पुनीत दुबे नौ रन पर खेल रहे थे। बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद और प्रदीप्त प्रमाणिक ने भी एक - एक विकेट लिया। 

Open in app