टीम इंडिया से बाहर चल रहे अश्विन-मुरली विजय-दिनेश कार्तिक अब इस टीम में मिली जगह

अश्विन, मुरली विजय और दिनेश कार्तिक को एक नवंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु टीम में शामिल किया गया है।

By भाषा | Published: October 24, 2018 09:23 PM2018-10-24T21:23:45+5:302018-10-24T21:23:45+5:30

Ranji Trophy: R Ashwin, Murali Vijay and Dinesh Karthik selected in Tamil Nadu's squad | टीम इंडिया से बाहर चल रहे अश्विन-मुरली विजय-दिनेश कार्तिक अब इस टीम में मिली जगह

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अश्विन-मुरली विजय-दिनेश कार्तिक अब इस टीम में मिली जगह

googleNewsNext

चेन्नई, 24 अक्टूबर। टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, टेस्ट टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को एक नवंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु टीम में शामिल किया गया है।

बाबा इंद्रजीत की अगुवाई वाली टीम में युवा हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर और विजय शंकर भी हैं। मध्यम तेज गेंदबाज एस अभिषेक तंवर टीम में नया चेहरा होंगे।

रणजी ट्राफी (एक नवंबर से) में इस साल रिकॉर्ड 37 टीमें हिस्सा लेंगी और ‘प्लेट’ ग्रुप का गठन किया जाएगा। मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, उत्तराखंड और बिहार की टीमों के घरेलू क्रिकेट में शामिल होने के बाद सीनियर पुरुष और महिला से लेकर अंडर 16 स्तर (लड़के और लड़कियों) के मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है।

एलीट ग्रुप-ए एवं बी में प्रत्येक में नौ टीमें होंगी जबकि ग्रुप सी में 10 टीमों को जगह दी जाएगी।  नौ टीमों के प्लेट ग्रुप में अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड को जगह दी जाएगी। चारों ग्रुप से शीर्ष दो - दो टीमों को क्वॉर्टर फाइनल में जगह मिलेगी।

टीम : बाबा इंद्रजीत (कप्तान), एम कौशिक गांधी, अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, विजय शंकर, बाबा अपराजित, दिनेश कार्तिक, एन जगदीशन, एम एस वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, आर साइ किशोर, राहिल शाह, एम मोहम्मद , जे कौशिक, आर रोहित, एस अभिषेक तंवर।

Open in app