Ranji Trophy Quarterfinals: बंगाल के बल्लेबाज ने किया धमाका, 204 गेंद, 106 रन, 13 चौके और एक छक्का, झारखंड के खिलाफ 89 ओवर में बनाए 310

Ranji Trophy Quarterfinals: प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के बाद ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू हुए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 06, 2022 5:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देअनुस्तूप मजूमदार ने 178 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है।झारखंड के गेंदबाजों को सहज होकर खेला और ढीली गेंदों को नसीहत दी।मजूमदार ने 139 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल है। 

Ranji Trophy Quarterfinals: सुदीप कुमार घारामी के नाबाद शतक से बंगाल ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहले दिन सोमवार को एक विकेट पर 310 रन बना लिये। प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के बाद ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू हुए।

झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने जस्ट क्रिकेट अकादमी मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन बंगाल के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया । सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को शानदार शुरूआत देकर पहले दस ओवर में 47 रन जोड़े।

रमन 25वें ओवर में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए जब स्कोर 88 रन था। रमन ने 72 गेंद में सात चौकों की मदद से 41 रन बनाये। ईश्वरन 124 गेंद में 65 रन बनाकर सुशांत मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद से घारामी और अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार ने 178 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है।

दोनों ने झारखंड के गेंदबाजों को सहज होकर खेला और ढीली गेंदों को नसीहत दी। घारामी ने 204 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद की 106 रन बना लिये है। वहीं मजूमदार ने 139 गेंद में 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल है। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीपश्चिम बंगालझारखंडबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या