Ranji Trophy Live Score: क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी कर्नाटक की टीम को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे आखिरी लीग मैच में शीर्ष पर काबिज हरियाणा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है। गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान केएल राहुल 37 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की गेंद पर आउट होने से पहले दूसरे विकेट के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ 54 रन की साझेदारी की।
राहुल फरवरी 2020 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। जब ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल के दौरान उनका सामना बंगाल से हुआ था। उन्होंने उस गेम में 26 और 0 रन बनाए थे। कर्नाटक 174 रनों से हार गया था। राहुल कोहनी की चोट के कारण पंजाब के खिलाफ मौजूदा सीज़न में कर्नाटक के पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाए थे।
उनका आखिरी घरेलू प्रथम श्रेणी प्रदर्शन पिछले साल सितंबर में दलीप ट्रॉफी के दौरान हुआ था, जब वह भारत ए के लिए हार गए थे। कर्नाटक के 19 और हरियाणा के 26 अंक हैं, जबकि केरल के 21 अंक हो गए हैं। कर्नाटक अगर बोनस अंक (कुल सात अंक) के साथ जीतता है तो उसे 26 अंक हो जायेंगे। ऐसे में वह शीर्ष या दूसरे स्थान की टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंच जायेगा।
गत चैम्पियन केरल को तिरुवनंतपुरम में बिहार से खेलना है। बोनस अंक के बिना भी जीतने पर केरल के 27 अंक होंगे और वह ग्रुप सी में शीर्ष पर होगा। ऐसे में हरियाणा बाहर हो सकता है, क्योंकि कर्नाटक के उससे ज्यादा अंक होंगे। शीर्ष स्थान की टीम का फैसला इस बार बोनस अंक के आधार पर हो रहा है जबकि पहले नेट रनरेट के अलावा आमने सामने के रिकॉर्ड के आधार पर होता है।
कर्नाटक को अगर छह अंक मिलते हैं तो उसके 25 अंक होंगे और उसे दुआ करनी होगी कि केरल और बिहार का मैच या तो ड्रॉ हो या बिहार जीत जाये। राहुल 2020 के बाद पहला रणजी मैच खेल रहे हैं।कर्नाटक के कोच येरे गौड़ ने कहा कि वह हरियाणा के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरे। उसके पास अपार अनुभव है।