Ranji Trophy: जयदेव उनादकट ने फाइनल में शानदार रन आउट से किया कमाल, सीजन में 67 विकेट झटक सौराष्ट्र को बनाया चैंपियन

Jaydev Unadkat: जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल के बल्लेबाज आकाश दीप को शानदार अंदाज में रन आउट करते हुए मैच का रुख सौराष्ट्र की ओर मोड़ दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2020 3:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देसौराष्ट्र की टीम ने फाइनल में पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीती रणजी ट्रॉफीजयदेव उनादकट ने इस रणजी सीजन में 67 विकेट झटक बनाया रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने दिमाग का शानदार ढंग से उपयोग करते हुए राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को बंगाल के आकाश दीप को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई। 

जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र को पहली पारी की बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया, जिससे वह बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बन गया।

बंगाल ने मैच के चौथे दिन रिद्धिमान साहा और अनुस्तूप मजूमदार के अर्धशतकों की मदद से जोरदार वापसी की थी और ऐसा लगा रहा था कि वह 425 रन बनाने वाले सौराष्ट्र पर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर लेगा। 

जयदेव उनादकट ने शानदार अंदाज में किया बंगाल के खिलाड़ी को आउट

लेकिन सेमीफाइनल में 10 विकेट झटककर सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचाने वाले जयदेव उनादकट ने पांचवें दिन सुबह ही मजूमदार (63) को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए सौराष्ट्र की पहली बार रणजी जीतने की उम्मीदें जगा दीं। 

इसी ओवर में उन्होंने आकाश दीप को अपनी बेहतरीन समझ का उपयोग करते हुए आउट किया। दरअसल आकाश दीप गेंद खेलने के बाद क्रीज के थोड़ा सा बाहर खड़े थे, पहली बार में विकेटकीपर उन्हें रन आउट करने का मौका चूक गए, लेकिन गेंदबाज उनादकट ने थ्रो करते हुए आकाश दीप को रन आउट करते हुए बंगाल की पहली पारी में बढ़त की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  

सौराष्ट्र के पहली पारी के 425 रन के जवाब में बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रन पर सिमट गई और सौराष्ट्र को पहली पारी में 44 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 105 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया, और सौराष्ट्र की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीत लिया।

फाइनल में दो विकेट लेते हुए जयदेव उनादकट कुल 67 विकेट के साथ एक रणजी ट्रॉफी सीजन में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। रिकॉर्ड 2018-19 में 68 विकेट लेने वाले बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन के नाम है।

एक रणजी ट्रॉफी सीजन में सर्वाधिक विकेट

68 - आशुतोष अमन, 2018-1967* - जयदेव उनादकट, 2019-2064 - बिशन सिंह बेदी, 1974-75

टॅग्स :जयदेव उनादकटरणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या