रणजी फाइनल की पिच देख भड़का पूर्व क्रिकेटर, BCCI से कर दी जांच की मांग

सौराष्ट्र ने स्टंप तक पांच विकेट पर 206 रन बना लिये थे। भारत के लिये 16 टेस्ट और 13 वनडे खेलने वाले लाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा...

By भाषा | Published: March 10, 2020 09:30 AM2020-03-10T09:30:21+5:302020-03-10T09:33:51+5:30

Ranji Trophy final: Bengal coach Arun Lal rates Rajkot pitch 'very poor', says BCCI should look into it | रणजी फाइनल की पिच देख भड़का पूर्व क्रिकेटर, BCCI से कर दी जांच की मांग

रणजी फाइनल की पिच देख भड़का पूर्व क्रिकेटर, BCCI से कर दी जांच की मांग

googleNewsNext

बंगाल के कोच अरूण लाल ने सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिये पिच को ‘बहुत खराब’ करार किया और कहा कि बीसीसीआई को जांच करनी चाहिए कि इस बड़े मुकाबले के लिये दोयम दर्जे की पिच कैसे बनायी गयी। मैच के शुरूआती काफी ज्यादा गेंदें नीची रह रही थी विशेषकर अंतिम सत्र में।

सौराष्ट्र ने स्टंप तक पांच विकेट पर 206 रन बना लिये थे। भारत के लिये 16 टेस्ट और 13 वनडे खेलने वाले लाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘बहुत खराब विकेट। बोर्ड को इन चीजों को देखना चाहिए। गेंद ऊपर नहीं जा रही। यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। गेंद को उछाल नहीं मिल रहा, यह धूल उड़ा रही है। बहुत खराब पिच।’’

जब उनसे पूछा गया कि फाइनल का आयोजन तटस्थ स्थल पर किया जाना चाहिए था तो उन्होंने कहा कि क्यूरेटर ने अपना काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, तटस्थ स्थल की जरूरत नहीं थी। आपके तटस्थ क्यूरेटर हैं। बोर्ड को इसकी जांच करनी चाहिए। क्यूरेटर को मैच से 15 दिन पहले भेजिये। यहां तक कि क्यूरेटर ने अच्छा काम नहीं किया है।’’

यह पूछने पर कि क्या वह बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली से इस संबंध में बात करेंगे तो लाल ने कहा, ‘‘यह मेरा काम नहीं है। उन्हें खुद ही इसे देखना चाहिए।’’

Open in app