Ranji Trophy: कर्नाटक को 174 रन से रौंद 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल, फ्लॉप रहे केएल राहुल और मनीष पांडेय

Bengal beat Karnataka: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक को 174 रन से हराकर बंगाल की टीम 13 साल बाद फाइनल में पहुंच गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2020 11:33 AM2020-03-03T11:33:27+5:302020-03-03T11:35:14+5:30

Ranji Trophy: Bengal beat Karnataka by 174 runs to enter final after 13 years | Ranji Trophy: कर्नाटक को 174 रन से रौंद 13 साल बाद फाइनल में पहुंचा बंगाल, फ्लॉप रहे केएल राहुल और मनीष पांडेय

बंगाल के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुस्तूप रहे मैन ऑफ मैच

googleNewsNext
Highlightsबंगाल ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में कर्नाटक को 174 रन से हरायाबंगाल के लिए पहली पारी में 149 रन बनाने वाले अनुस्तूप रहे मैन ऑफ मैच

अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल की टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है। बंगाल ने मंगलवार को सेमीफाइनल में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कर्नाटक टीम को 174 रन से करारी शिकस्त देते हुए 2007 के बाद से पहली बार फाइनल में जगह बनाई। 

बंगाल से जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में मैच के चौथे दिन कर्नाटक की टीम अपनी दूसरी पारी में 177 रन पर सिमट गई। कर्नाटक को ये हार इसलिए भी ज्यादा खलेगी क्योंकि उसके पास केएल राहुल और मनीष पांडेय जैसे स्टार खिलाड़ी थे। 

बंगाल के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 61 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले ईशान पोरेल ने 2 विकेट झटके। 

बंगाल के लिए छाए अनुस्तूप और ईशान पोरेल

बंगाल ने मैन ऑफ मैच अनुस्तूप मजूमदार के 149 रन की दमदार शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 312 रन बनाए थे, इसके जवाब में इशान पोरेल (39/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बंगाल ने कर्नाटक को 122 रन पर समेटते हुए 190 रन की विशाल बढ़त ली थी। 

बंगाल ने दूसरी पारी में सुदीप चटर्जी के 45 और अनुस्तूप के 41 रन की मदद से 161 रन बनाते हुए कर्नाटक के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 177 रन ही बना सकी।

कर्नाटक के लिए खेले केएल राहुल और मनीष पांडेय जैसे स्टार बल्लेबाज दोनों पारियों में नाकाम रहे। राहुल ने दोनों पारियों में 26 और 0 और पांडेय ने 12 और 12 के स्कोर ही बनाए।

Open in app