Ranji Trophy 2023-24: पारी और 293 रन से जीत, तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को गिराकर पीटा, ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचा

Ranji Trophy 2023-24: साइ किशोर (80 रन देकर पांच विकेट) और अजीत राम (42 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी फिरकी के दम पर उसके बल्लेबाजों को नहीं टिकने दिया। तमिलनाडु ने पहली पारी में 610 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2024 08:58 PM2024-01-28T20:58:14+5:302024-01-28T20:59:57+5:30

Ranji Trophy 2023-24 Tamil Nadu beats Chandigarh by an innings and 293 runs, tops group Tamil Nadu defeated Chandigarh by an innings and 293 runs, Railways and Punjab also won | Ranji Trophy 2023-24: पारी और 293 रन से जीत, तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को गिराकर पीटा, ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचा

file photo

googleNewsNext
Highlightsचंडीगढ़ के लिये 85 गेंद में 50 रन की जुझारू पारी के दौरान आठ चौके लगाये।तमिलनाडु ने पिछले मैच में रेलवे को पारी और 129 रन से हराया था।हिमांशु सांगवान (49 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये।

Ranji Trophy 2023-24: बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर ने चंडीगढ़ के बल्लेबाजी क्रम को झकझोरते हुए पांच विकेट झटके जिसकी बदौलत तमिनालडु ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में पारी और 293 रन से जीत हासिल की। पहली पारी में 111 रन पर सिमटने वाली चंडीगढ़ पर तमिलनाडु ने 499 रन की विशाल बढ़त बनायी। चंडीगढ़ को अपने बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की दरकार थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम 71 ओवर में 206 रन पर सिमट गयी। दो बायें हाथ के स्पिनरों किशोर (80 रन देकर पांच विकेट) और अजीत राम (42 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी फिरकी के दम पर उसके बल्लेबाजों को नहीं टिकने दिया। तमिलनाडु ने पहली पारी में 610 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

अंकित कौशिक ने चंडीगढ़ के लिये 85 गेंद में 50 रन की जुझारू पारी के दौरान आठ चौके लगाये लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। तमिलनाडु को इस जीत से छह अंक मिले जिससे वह दो जीत और एक ड्रा से 15 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। तमिलनाडु ने पिछले मैच में रेलवे को पारी और 129 रन से हराया था।

एन जगदीशन को 321 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वलसाड में एक अन्य मैच में रेलवे ने गुजरात को 184 रन से शिकस्त दी। कर्ण शर्मा की अनुशासित गेंदबाजी से रेलवे ने गुजरात को दूसरी पारी में 159 रन पर समेट दिया। रेलवे ने तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम दूसरी पारी में 61.5 ओवर में 228 रन पर सिमट गयी।

इससे गुजरात को जीत के लिए 344 रन का लक्ष्य मिला। मनन हिंगराजिया सात चौके की मदद से 52 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर दूसरे बल्लेबाजों का कोई साथ नहीं मिला। शर्मा ने 20 रन देकर चार विकेट झटके जबकि युवराज सिंह (32 रन देकर दो विकेट) और हिमांशु सांगवान (49 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट हासिल किये।

Open in app