Highlightsरणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पंजाब की पहली जीतसिद्धार्थ कौल ने मैच में 8 और विनय चौधरी ने 7 विकेट झटके
नई दिल्ली: पंजाब ने अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली को 10 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी-2018/19 सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी (एलिट) के राउंड-4 मुकाबले में पंजाब को मैच के तीसरे दिन केवल 5 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने बिना किसी नुकसान के 8 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पंजाब की रणजी ट्रॉफी की इस सीजन में यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों मैच ड्रॉ रहे थे। वहीं, दिल्ली की भी ये पहली हार है। दिल्ली ने भी अपने पहले दो मैच ड्रॉ खेले थे।
पंजाब की ओर से दूसरी पारी में विनय चौधरी ने 39 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, पहली पारी में दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ कौल ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटके। तीन विकेट मयंक मार्कंडेय को मिले और एक सफलता अर्पित पन्नू ने हासिल की
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर पारी की हार के खतरे के सामने खड़ी थी। मैच के तीसरे दिन दिल्ली को सातवां झटका 119 के स्कोर पर अनुज रावत (12) के तौर पर लगा।
इसके बाद वरुण सूद (25) और पुलकित नारंग (31) ने 54 रनों की साझेदारी कर दिल्ली की टीम को पारी की हार टालने के करीब पहुंचाया। यह जोड़ी आगे बढ़ पाती कि मयंक मार्कंडेय ने 173 के स्कोर पर वरुण को आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी। 8 विकेट गिरने के बाद और दबाव में आई दिल्ली की टीम 6 रन और जोड़ कर 179 पर सिमट गई और पंजाब को 5 रनों का आसान लक्ष्य मिला।
बता दें कि दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। कप्तान नीतीश राणा का ये फैसला गलत साबित हुआ। सिद्धार्थ कौल ने अपनी घातक गेंदबाजी से दिल्ली के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। कौल ने 12.5 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं, विनय ने तीन विकेट झटके। दिल्ली पहली पारी में केवल 107 रनों पर सिमट गई।
जवाब में सिमरनजीत सिंह (43/4) और विकास मिश्रा (57/4) की शानदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम पहली पारी 282 रन बनाकर ऑलआउट हुई। हालांकि, दिल्ली के बल्लेबाज इसका बहुत फायदा नहीं उठा सके और दूसरी पारी में 179 पर सिमट गये। वैसे, पहली पारी में केवल 1 रन बनाने वाले गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में जरूर 60 रन जोड़े और दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।