रणजी ट्रॉफी: गौतम गंभीर के अर्धशतक के बावजूद मुश्किल में दिल्ली, 106 रन पर गंवाए 6 विकेट, युवराज की टीम पंजाब हावी

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में 106 पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 29, 2018 22:40 IST2018-11-29T22:40:13+5:302018-11-29T22:40:13+5:30

Ranji Trophy 2018: Delhi loses 6 early wickets in 2nd innings vs Punjab despite Gautam Gambhir fifty | रणजी ट्रॉफी: गौतम गंभीर के अर्धशतक के बावजूद मुश्किल में दिल्ली, 106 रन पर गंवाए 6 विकेट, युवराज की टीम पंजाब हावी

गौतम गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा अर्धशतक

गौतम गंभीर के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में 6 विकेट 106 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रही थी। दिल्ली की टीम अभी भी पंजाब से 69 रन पीछे है। दिल्ली की टीम के पहली पारी के 107 रन के जवाब में पंजाब ने दूसरे दिन 282 रन बनाए। 

पंजाब से पहली पारी में 175 रन से पिछड़ने के बाद दिल्ली की शुरुआत ठीक रही और गौतम गंभीर ने हितेन दलाल (27) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। गंभीर ने 95 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन ओपनिंग जोड़ी टूटते हुए दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए।

विनय चौधरी ने 3 और सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट झटकते हुए दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय अनुज रावत (5) और वरुण सूद (0) नाबाद थे। 

इससे पहले सुबह पंजाब की टीम ने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन युवराज सिंह अपने स्कोर में 8 रन और जोड़कर आउट हो गए।  408 दिन बाद वापसी कर रहे युवराज 88 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन ही बना सके। 

इसके बाद मनदीप सिंह ने 180 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए गुरकीरत सिंह (40) के साथ 59 रन जोड़े। पंजाब की टीम ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाते हुए पहली पारी में 175 रन की बढ़त हासिल की। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह और विकास मिश्रा ने 4-4 विकेट झटके।

Open in app