Ranji 2025: शिवम शर्मा का पंच?, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 236 रन पर समेटा, पारी और 119 रन की विशाल जीत, अंक बांटने पर मजबूर एमपी-केरल

Ranji 2025: गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार की दूसरी पारी आसानी से समेट दी। रात्रिप्रहरी बल्लेबाज आयुष लोहारूका और सचिन कुमार ने पहले सत्र में अच्छा खेलते हुए बिहार को पांच विकेट पर 176 रन तक पहुंचा दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2025 09:37 IST2025-01-27T09:36:21+5:302025-01-27T09:37:18+5:30

Ranji 2025 Shivam Sharma 5 wickets punch Uttar Pradesh bundles out Bihar 236 runs huge win by innings and 119 runs MP-Kerala forced share points | Ranji 2025: शिवम शर्मा का पंच?, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 236 रन पर समेटा, पारी और 119 रन की विशाल जीत, अंक बांटने पर मजबूर एमपी-केरल

file photo

Highlightsउत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 603 रन पर घोषित की थी।बिहार का स्कोर सात विकेट पर 191 रन हो गया। कप्तान वीर प्रताप सिंह (29) आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

Ranji 2025: बायें हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा के पांच विकेट की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बिहार को 236 रन पर समेटकर पारी और 119 रन की विशाल जीत दर्ज की। यह उत्तर प्रदेश की छह मैच में पहली जीत है। बिहार ने सुबह पांच विकेट पर 130 रन से आगे खेलना शुरू किया और ड्रॉ कराने के लिए उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतारने के लिए उसे 225 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन पूरी टीम 106 रन ही जोड़ सकी और आउट हो गई। उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी दो विकेट पर 603 रन पर घोषित की थी।

उसने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार की दूसरी पारी आसानी से समेट दी। रात्रिप्रहरी बल्लेबाज आयुष लोहारूका और सचिन कुमार ने पहले सत्र में अच्छा खेलते हुए बिहार को पांच विकेट पर 176 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन शिवम शर्मा ने महत्वपूर्ण झटके दिये, उन्होंने लंच के बाद लोहारूका को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम चरमरार गया।

सचिन ने शिवम मावी की गेंद पर रन आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया जिससे बिहार का स्कोर सात विकेट पर 191 रन हो गया। शिवम शर्मा ने फिर 88वें ओवर में हिमांशु सिंह (16) और नवाज खान (शून्य) के लगातार विकेट झटक लिये तथा कप्तान वीर प्रताप सिंह (29) आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

इस जीत से उत्तर प्रदेश को सात अंक मिले जिससे उसके कुल 13 अंक हो गये और टीम ग्रुप सी में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। हरियाणा (26 अंक) ग्रुप में शीर्ष पर है जिसके बाद कर्नाटक (19) दूसरे स्थान पर है। बिहार की यह पांचवीं हार थी जिससे वह तालिका में निचले पायदान पर बरकरार है। उत्तर प्रदेश का सामना अब मध्य प्रदेश से होगा जबकि बिहार अगले मैच में केरल से भिड़ेगी।

वहीं तिरुवनंतपुरम में केरल ने पहली पारी की बढ़त की बदौलत मध्य प्रदेश के खिलाफ ड्रॉ मैच से तीन अंक जुटाये। केरल को जीत के लिए 363 रन का लक्ष्य मिला था और उसने अंतिम दिन एक विकेट पर 28 रन से खेलना शुरू किया लेकिन टीम मुश्किल में दिख रही थी। उसने 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे।

पर निचले क्रम के जुझारू प्रदर्शन से टीम आठ विकेट पर 268 रन बनाकर मैच बचाकर अंक जुटाने में कामयाब रही। मोहम्मद अजहरूद्दीन (68) और जलज सक्सेना (32) ने 74 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन सक्सेना के आउट होने के बाद अजहरूद्दीन ने आदित्य सरवटे (80) के साथ 90 रन की भागीदारी निभाकर केरल की अंक जुटाने की उम्मीद बनाये रखी।

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (64 रन देकर तीन विकेट) ने अजहरूद्दीन को आउट किया जिससे बाबा अपराजित क्रीज पर पहुंचे। उन्होंने सरवटे के साथ 37 रन जोड़े। कुमार कार्तिकेय (106 रन देकर तीन विकेट) ने सरवटे को आउट किया, पर अपराजित दसवें नंबर के बल्लेबाज एमडी निधीश (04) के साथ डटे रहे और टीम को ड्रॉ कराया। केरल के 18 अंक हैं जिससे वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि मध्य प्रदेश 10 अंक से निचले पायदान पर बरकरार है। 

Open in app