IPL 2021, RR vs PBKS: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं क्रिस गेल और केएल राहुल, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Rajasthan vs PBKS, 4th Match: केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बिल्कुल आसान नहीं था। टीम में विस्फोटक खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट मौजूद है।

By अमित कुमार | Published: April 12, 2021 7:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब किंग्स को पिछले सीजन शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था।राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर कर दिया है।संजू सैमसन की कप्तानी में टीम चैंपियन बनना चाहेगी।

RR vs PBKS, 4th Match, Indian Premier League 2021: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों का पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था। ऐसे में इस सीजन का आगाज दोनों ही कप्तान जीत के साथ करना चाहेंगे। सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी। 

राजस्थान की टीम आक्रामक आलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी। स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। रॉयल्स की टीम प्रतिभावान मनन वोहरा और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे। ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। रॉयल्स के पास आलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (w), मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (c), रियाण पराग, शिवम दूबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन्य सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब प्लेइंग इलेवन-केएल राहुल (डब्ल्यू / सी), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

टॅग्स :आईपीएल 2021राजस्थान रॉयल्सपंजाब किंग्सकेएल राहुलसंजू सैमसनजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या