खुद की भूमिका को लेकर बोले डेविड मिलर, डि कॉक मुझसे जो कहेंगे, वैसा करूंगा

मिलर बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे डि कॉक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह इस नयी यात्रा के दौरान उनकी पूरी मदद को तैयार हैं।

By भाषा | Published: September 14, 2019 03:43 PM2019-09-14T15:43:32+5:302019-09-14T15:43:32+5:30

Quinton de Kock has got an incredible cricket brain: David Miller ahead of 1st T20I vs India | खुद की भूमिका को लेकर बोले डेविड मिलर, डि कॉक मुझसे जो कहेंगे, वैसा करूंगा

खुद की भूमिका को लेकर बोले डेविड मिलर, डि कॉक मुझसे जो कहेंगे, वैसा करूंगा

googleNewsNext

सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर को लगता है कि क्विंटन डि कॉक को क्रिकेट की ‘गजब की समझ’ है और वह दक्षिण अफ्रीका के नये कप्तान के अनुसार किसी भी भूमिका को निभाने के लिये तैयार हैं। बायें हाथ के मिलर के साथ डि कॉक और कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर के अहम खिलाड़ी हैं, जबकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस दौरान उसका पहला दौरा भारत का ही है।

30 साल के मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है। जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नये खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं।’’

मिलर बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे डि कॉक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह इस नयी यात्रा के दौरान उनकी पूरी मदद को तैयार हैं। मिलर ने रविवार को शुरू होने वाले पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले कहा, ‘‘हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे कि हम आगे कैसे चलते हैं। उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’’

Open in app