IPL 2020, KXIP vs KKR: कप्तान दिनेश कार्तिक की विस्फोटक पारी, 29 गेंदों में ठोकी 10 बाउंड्री

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 10, 2020 6:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर-पंजाब के बीच खेला जा रहा सीजन का 24वां मैच।केकेआर ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने जड़ा आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक।

कप्तान दिनेश कार्तिक की आखिरी ओवरों में खेली गयी 58 रन आक्रामक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाये।

दिनेश कार्तिक ने 29 गेंद में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाने के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (57) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने 47 गेंद में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाये। शुभमन गिल 33 आईपीएल मैचों में अब तक 10 बार नाबाद रहते हुए 6 फिफ्टी की मदद से 719 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 62 छक्के और 19 चौके जड़े हैं।

इससे पहले पंजाब की टीम ने मैच के शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे केकेआर पावर प्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर सिर्फ 25 रन ही बना सकी। शुभमन गिल ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए आये अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर डालकर केकेआर पर दबाव बना दिया। इस दबाव का फायदा मोहम्मद शमी को हुआ जिन्होंने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी (10 गेंद में चार रन) को बोल्ड कर दिया।

अगले ओवर में नीतीश राणा दो रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद इयोन मोर्गन और गिल ने संभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मोर्गन ने छठे ओवर में शमी की गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किये। मोर्गन ने दसवें ओवर में मुजीब उर रहमान की गेंद पर केकेआर की पारी का पहला छक्का लगाया। अगले ओवर में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर तीसरे विकेट के लिए गिल के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने दो चौके और एक छक्का की मदद से 23 गेंद में 24 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिये आये दिनेश कार्तिक ने आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और फिर अर्शदीप द्वारा किये गये 16वें ओवर में तीन चौके लगाये। इस बीच गिल ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

रसेल एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और तीन गेंद में पांच रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन को कैच थमा बैठे। पंजाब के लिए शमी, अर्शदीप और बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली जबकि मुजीब और क्रिस जोर्डन काफी महंगे साबित हुए। दोनों के आठ ओवरों में केकेआर ने 81 रन बटोरे।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिनेश कार्तिकइयोन मोर्गनमयंक अग्रवालकोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबIPL 2020केएल राहुलशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या