PSL 2021: मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराकर पहली बार जीता खिताब, जीत का 'हीरो' बना यह खिलाड़ी

Multan Sultans clinch maiden PSL title: मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाए। जिसे हासिल करने में पेशावर की टीम नाकाम रही।

By अमित कुमार | Published: June 25, 2021 8:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देमुल्तान ने 47 रनों से पेशावर को हराकर पीएसएल खिताब हासिल किया।इस बार मुल्तान सुल्तांस की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी।पेशावर की ओर से समीम गुल और मोहम्मद इमरान ने दो-दो विकेट लिए।

Multan Sultans clinch maiden PSL title: मुल्तान सुल्तांस ने गुरुवार को पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया। टीम के इस जीत के हीरो सोहेब मकसूद और रिली रोसो रहे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और पेशावर जाल्मी को मैच से काफी दूर कर दिया।

पेशावर जल्मी के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। मुल्तान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन का लक्ष्य पेशावर को को दिया। पेशावर जल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 159 रन ही बना सकी। शोएब मलिक ने पेशावर के लिए 28 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

अफगानिस्तान के विस्फोटक हजरतुल्लाह जजाई फाइनल में सिर्फ 6 रन बनाकर ब्लेसिंग मुज़ारबानी की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। तीसरे नंबर पर उतरे जोनाथन वेल्स भी सिर्फ छह रन ही बना सके और रन आउट हो गए। वहीं मुल्तान की तरफ से नाबाद 65 रन की पारी खेलने वाले सोहेब मकसूद को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

बता दें कि पांच साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी करने वाले सोहेब मकसूद ने नाबाद 65 रन बनाये । उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोउ ने 21 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर मुल्तान को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया । मकसूद और रोसोउ ने 44 गेंद में 98 रन की साझेदारी की । दोनों ने मिलकर 11 चौके और छह छक्के लगाये । टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली पेशावर के लिये शोएब मलिक ने 28 गेंद में 47 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका । पूरी टीम नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी । 

लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिये जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराब्बानी ने फॉर्म में चल रहे हजरतुल्लाह जजाइ को जल्दी आउट करके पेशावर को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । मुल्तान ने लीग के अबुधाबी में खेले जाने के बाद पांच में से चार लीग मैच जीते और क्वालीफायर में इस्लामाबाद युनाइटेड जैसी दिग्गज टीम को हराया । पेशावर 2018 और 2019 के बाद एक बार फिर फाइनल हार गया ।

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगशोएब मलिकइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या