PKL 2019: बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराकर अंक तालिका में पछाड़ा, चौथे नंबर पर पहुंची टीम

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में यू मुंबा को पीछे कर चौथे नंबर पर पहुंच गई है और मुंबा की टीम पांचवें नंबर पर चली गई है।

By सुमित राय | Updated: September 27, 2019 21:10 IST2019-09-27T21:10:26+5:302019-09-27T21:10:26+5:30

pro kabaddi league 2019: Bengaluru Bulls beat U Mumba by 35-33 | PKL 2019: बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराकर अंक तालिका में पछाड़ा, चौथे नंबर पर पहुंची टीम

PKL 2019: बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को 35-33 हराया

Highlightsप्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 109वां मैच यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। जयपुर में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 109वां मैच यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स की टीम अंक तालिका में यू मुंबा को पीछे कर चौथे नंबर पर पहुंच गई है और मुंबा की टीम पांचवें नंबर पर चली गई है। बेंगलुरु बुल्स की 19 मैचों में यह 10वीं जीत है और टीम के खाते में 58 अंक है। वहीं यू मुंबा की 18 मैचों में यह 8वीं हार है और टीम के पास 9 जीत के साथ 54 अंक हैं।

मैच के शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को ऑल आउट कर बढ़त बना ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर बेंगलुरु के पक्ष में 17-11 था।

दूसरे हाफ के शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को वापसी का मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे हाफ के 16वें मिनट में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर स्कोर के अंतर को कम किया, लेकिन टीम जीत से दूर रह गई।

इस मैच में पवन सेहरावत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल करते हुए बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई। पवन सेहरावत को रेडर बंटी और डिफेंडर सौरभ नंदल का अच्छा साथ मिला। बंटी ने 6 अंक बनाए तो, सौरभ ने पांच अंक हासिल किया।

यू मुंबा की ओर से अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 10 अंक बनाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबा की ओर से अतुल एमएस ने 9 अंक हासिल किया, जबकि डिफेंडर संदीप नरवाल चार अंक बनाया।

Open in app