पृथ्वी शॉ ने 72 गेंदों में ठोका शतक, वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ भारत-ए की जोरदार वापसी

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ महज 72 गेंदों में शतक जड़ते हुए कराई भारत-ए की वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2018 10:42 AM2018-07-06T10:42:55+5:302018-07-06T10:48:34+5:30

Prithvi Shaw hits 72-ball century, as India A fights back vs West Indies A in unofficial test | पृथ्वी शॉ ने 72 गेंदों में ठोका शतक, वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ भारत-ए की जोरदार वापसी

पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 74 गेंदों में जड़ा शतक

googleNewsNext

बेकेनहम, 06 जुलाई: पृथ्वी शॉ के 72 गेंदों में जड़े गए तूफानी नाबाद शतक और मयंक अग्रवाल के अर्धसतक की बदौलत भारत-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन जोरदार वापसी की। वेस्टइंडीज से पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने के बाद भारत-ए ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 159 रन बनाए। भारतीय टीम अभी भी विंडीज से पहली पारी के आधार पर 91 रन पीछे है। 

भारतीय टीम पहली पारी में महज 133 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज-ए ने 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए भारत पर 250 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के लिए सुनील एम्ब्रिस ने 128, शमरह ब्रूक्स ने 91 और रेमन रेइफर ने 52 रन की शानदार पारी खेली।

एक समय वेस्टइंडीज के 3 विकेट महज 82 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद एम्ब्रिस और ब्रूक्स ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी करते हुए विंडीज की वापसी करा दी। भारत के लिए अंकित राजपूत ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। 

पढ़ें: एंटीगा टेस्ट: वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश पारी की हार के करीब, 62 रन पर गिरे 6 विकेट

वेस्टइंडीज से पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने के बाद भारत-ए ने जोरदार वापसी की। भारतीय ओपनरों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने शानदार बैटिंग से उम्मीद जगा दी। शॉ ने सिर्फ 72 गेंदों में अपना तूफानी शतक जड़ा, वह 74 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं मयंक अग्रवाल ने भी 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली।

Open in app