पूनम राउत ने किया कमाल, लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस की पारी खेली, हरमनप्रीत कौर ने बनाए 35 गेंद में 54 रन

India Women vs South Africa Women: पूनम राउत ने लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस जमाया, पिछले मैच में 62 रन बनाने वाली राउत ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2021 13:11 IST2021-03-14T13:09:27+5:302021-03-14T13:11:04+5:30

Poonam Raut scored 50 plus innings in third consecutive match Harmanpreet Kaur scored 54 runs 35 balls India Women vs South Africa | पूनम राउत ने किया कमाल, लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस की पारी खेली, हरमनप्रीत कौर ने बनाए 35 गेंद में 54 रन

शानदार फॉर्म में चल रही पूनम राउत ने इतिहास रच दिया। (file photo)

Highlightsपांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है।पूनम ने 123 गेंद में 10 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली।50 ओवर के प्रारूप में अपना तीसरा शतक पूरा किया।

India Women vs South Africa Women: शानदार फॉर्म में चल रही पूनम राउत ने इतिहास रच दिया।लगातार तीसरे मैच में 50 प्लस की पारी खेली।

पहले वनडे मैच में 10 रन बनाए, दूसरे मैच में 62 रन की धमाकेदार पारी खेली। तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पूनम राउत ने  107 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके शामिल थे। चौथा मैच लखनऊ में चल रहा है। 

पूनम राउत के नाबाद 104 रन और हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां चार विकेट पर 266 रन बनाए। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली पूनम ने 123 गेंद में 10 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेलते हुए 50 ओवर के प्रारूप में अपना तीसरा शतक पूरा किया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए हरमनप्रीत ने 35 गेंद में 54 जबकि कप्तान मिताली राज ने 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मिताली अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने ने 63 रन देकर दो जबकि शब्निम इस्माइल और नोंदुमिसो शंगासे ने एक-एक विकेट चटकाया।

मिताली सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

नुभवी बल्लेबाज मिताली राज रविवार को यहां महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी। भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रही सीरीज के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।’’

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।

Open in app